मुबंई : क्रूज शीप पर हो रही ड्रग्स पार्टी से जुड़े मामले में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी ने मुंबई के सबसे पॉश इलाके बांद्रा में ड्रग्स को लेकर छापेमारी की है. एनसीबी ने यह रेड इम्तियाज खत्री के ठिकाने पर कि है. बता दें कि इम्तियाज खत्री का नाम सुशांत ड्रग्स केस में भी सामने आया था. इम्तियाज के बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारों से गहरा संबंध बताया जाता है.
कौन है इम्तियाज खत्री?
इम्तियाज खत्री की बात करे तो वह पेशे से एक बिल्डर है. जो बॉलीवुड की कई फिल्मों में पैसा भी लगाता रहता है. बॉलीवुड से उसके गहरे संबध बताए जा रहे है. अब एनसीबी ने ड्रग्स मामलें में इम्तियाज के बांद्रा स्थित उसक घर छापेमारी की है. एनसीबी ने रेड के बाद इम्तियाज खत्री को समन भेजकर उसे पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया है.
सुशांत केस में नाम आया था सामने
इससे पहले इम्तियाज खत्री का नाम सुशांत ड्रग्स केस में सामने आ चुका है. बता दें कि साल 2017 में इम्तियाज और सुशांत सिंह राजपूत एक फैशन शो में एक साथ रैंप करते हुए भी देखा गया था. वहीं, बीजेपी नेता राम कदम ने भी इम्तियाज खत्री के ड्रग रैकेट से जुड़े के आरोप लगाया था. बॉलीवुड से इम्तियाज खत्री का गहरा संबंध बताया जा रहा है.
आर्थर रोड जेल में बीती आर्यन की रात
ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज क्रूज शिप मामले में कोर्ट में पेश किया गया है. उनकी मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है. आपको बता दें कि एनसीबी ने आर्यन खान सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित अन्य लोग शामिल हैं. इन सभी को मुंबई से गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ नाम के क्रूज शिप से गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद आर्यन को शुक्रवार की रात आर्थर रोड जेल में बीतानी पड़ी. अब उनके वकिल सतिश मानशिंदे सेशन कोर्ट में आर्यन के जमानत की याचिका दायर करेंगें.