Neena-Gupta-This-Famous-Actress-Does-Dirty-Work-For-Money-Fell-In-Love-With-This-Cricketer-Became-A-Mother-Without-Marriage-Under-Compulsion

Neena Gupta: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस ‘पंचायत 3’ में अपने मंजू देवी के किरदार से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘बधाई हो’ से लेकर ‘लस्ट स्टोरीज 2’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस का वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग अफेयर रहा था। हालांकि इ दोनों ने कभी शादी नही की, लेकिन इस रिश्ते से उनका एक बच्चा भी है।

नीना गुप्ता बिना शादी के बनीं थी मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) 

बता दें कि 1980 के दशक में नीना गुप्ता (Neena Gupta) और विव रिचर्ड्स के रिश्ते की शुरुआत हुई थी और इस रिश्ते में नीना बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थीं। उनकी शादी तो नहीं हुई,लेकिन 1989 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा है। चूंकि रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे, इसलिए नीना ने सिंगल मदर होते हुए बेटी मसाबा का अकेले ही पालन-पोषण किया था। मसाबा की उम्र अब 33 साल है और वे पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं।

पैसे के लिए गंदे रोल करती थीं Neena Gupta

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) 

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की। नीना ने बताया कि “आज आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण मेरा जीवन पहले की तुलना में बदल चुका है। पैसे के कारण उन्हें बुरे काम और गंदे रोल करने पड़ते थे। मैं अक्सर भगवान से प्रार्थना करती थी कि काश फिल्म के निर्माता उन गंदे रोल को टीवी पर ना दिखाएं।”

क्या अब भी करती हैं गंदे काम करती हैं Neena Gupta

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) 

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने आगे बताया कि पहले वह मजबूरी में यह काम करती थी,लेकिन अब वे अपनी मर्जी से काम कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, अब मैं ना कह सकती हूं,पहले कभी ना नहीं कह सकती थी। जो स्क्रिप्ट मुझे बहुत अच्छी लगती है, रोल बहुत अच्छा लगता है वो करती हूं जो नहीं अच्छी लगती वो नहीं करती हूं। नीना ने आगे बताया कि जब वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई तो शुरुआत में उनका मायानगरी में दिल नहीं लगता था। शुरू में लगता था कि हर तीन महीने में मैं सामान पैक करके घर वापस चली जाऊं। मैं वापस जाकर अपनी पीएचडी करना चाहती थी। मुंबई एक ऐसा शहर है, मैंने सोचा कल जा रही हूं तो आज रात को लगेगा कि कल कोई काम मिल जाएगा। रुक कर देखते हैं।

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने आगे यह तक कह दिया कि मुझे लगता है जब मैं मर जाऊंगी तब भी लोग उन्हें बोल्ड और गंदे रोल्स से ही जोड़कर सबके सामने पेश करने की कोशिश करेंगे। चलो ठीक है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें: सचिन को सीमा से जुदा करने के लिए भारत आ रहा है गुलाम हैदर, बीवी-बच्चों को साथ ले जाएगा पाकिस्तान, भारत देगा साथ 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इस भारतीय दिग्गज की मौत से पसरा मातम, सूर्या-सरफराज समेत गम में डूबे ये सभी खिलाड़ी

"