Neha-Dhupia-With-Angad-Bedi-Admit-Depart

Neha Dhupia : नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल माने जाते हैं. उनके वीडियोजज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं. उन्होंने साल 2018 में प्राइवेट तरीके से शादी रचाकर अपने फैन्स को चौंका दिया था. इससे पहले दोनों के अफेयर और डेटिंग कि भी कोई खबरें सामने नहीं आई थी. इसके लिए उनके फैन्स को करारा झटका लगा था. हाल ही में दोनों के इंटरव्यू में आए थे नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Neha Dhupia ने अंगद को लेकर किया नया खुलासा

Neha Dhupia

दोनों ने अपने जीवन के बारे में बातें कि थी और कुछ शादी को लेकर खुलासे भी किए थे. जिन्हें उनके फैन्स जानकार चौंक जाने वाले हैं. नेहा (Neha Dhupia) के शो में अंगद बेदी गेस्ट बनकर आए थे और नेहा उनका इंटरव्यू ले रही थी. नेहा ने अंगद के बाइक को लेकर जुनून के बारे में भी बात कि थी. इस पर उन्होंने कहा था कि तुम्हे बाइक चलाना बहुत पसंद हैं. तो वहीं अंगद इस पर कहते हैं कि हा मुझे बाइक चलाना बहुत पसंद हैं और मैं अब बाइक चलाकर बहुत दूर चला जाना चाहता हूँ. वहीं नेहा (Neha Dhupia) भी कहती है हेलमेट पहनना मत भूलना और बाइक धीरे चलाना अपना ध्यान रखना.

नेहा से दूर जाना चाहते हैं अंगद बेदी

Neha Dhupia

इस पर अंगद मजाकिया अन्दाज में कहते हैं कि तुम इस बारे में चिंता पर करो मैं तुम्हे बिना बताए ही तुमसे दूर चला जाऊंगा. वहीं नेहा (Neha Dhupia) भी मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि मैं तुम्हे रोकने वाली भी नहीं हूँ. मैं कोई फ़िल्मी हीरोइन के जैसे रोउंगी नहीं और रोकूंगी भी नहीं.’  बता दें दोनों एक्टर और एक्ट्रेस नेहा (Neha Dhupia) अपनी जिन्दगी में काफी खुश हैं. दोनों के बेटा हैं. वहीं कुछ समय पहले नेहा ने अंगद को लेकर कहा था कि उन्होंने कभी अंगद को डेट नहीं किया हैं.

नेहा ने कहा बिना डेट किए ही रचाई थी शादी

Neha Dhupia

नेहा (Neha Dhupia) ने खुलासा करते हुए था कि हम दोनों ने कभी एक-दूसरे को डेट नहीं किया था. लेकिन हाँ सीधे शादी के लिए मान गए थे. नेहा (Neha Dhupia) ने बताया था कि हमारे परिवार कि ओर ससे 72 घंटों का समय मिला था जिस समय में हमने सारी व्यवस्था करके शादी कर ली थी. नेहा ने बताया कि यह फैसला उनके माता-पिता के नई दिल्ली में मिलने और अचानक शादी की तारीख तय करने के बाद हुआ. उन्होंने (Neha Dhupia) बताया कि शादी के समय उन्होंने डिज़ाइनर को फोन करके पिंक लहंगा किराए पर लिया था.

यह भी पढ़ें : रतन टाटा की कंपनी छोड़कर IAS बना IITian, सिर्फ मिलती थी महीने की ₹1,300 सैलरी, आज है देश विदेश में जाना-माना नाम