साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जन (Allu Arjun) और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक जमकर धूम मचा रही है। फैंस को इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का आइटम सॉन्ग ”ऊ अंटावा” बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग पर रील्स की बौछाल हो गई है। वहीं ऐसे में अब सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) भी सॉन्ग पर अपने मूव्स दिखाते नजर आयी। जी हां, हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सामंथा को बराबर की टक्कर देती दिख रही हैं। उनका यह वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Neha Kakkar का वीडियो हुआ वायरल
नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किए है। जिसमें वह नीले आसमान के नीचे, बीच किनारे ”ऊ अंटावा” पर डांस करते दिख रही हैं। इस वीडियो में नेहा ने सामंथा के डांस स्टेप और एक्सप्रेशन को कॉपी किया है और सिजलिंग परफार्मेंस दी है।
वायरल वीडियो पर लोग जमकर कर रहे है कमेंट्स
रील में Neha Kakkar ब्लू कलर की मिरर सीक्वेंस ड्रेस पहने हुई नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल झुमका भी पहने हुआ है। पोस्ट शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “फिल्म पुष्पा, परफॉर्मेंस और इसका संगीत मुझे बहुत पसंद आया, मुझे लगा कि मैं अपना एप्रिसिएशन दिखाने के लिए कम से कम इतना तो कर सकती हूं!”
नेहा के इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। जिसके बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लग गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “नेहा, आप करोड़ो में एक हो” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “सूपर टैलेंटेड हॉटी”।
एक्टिव मोड़ में रहती है नेहा
बता दें कि Neha Kakkar अकसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 67 मीलियन की फैन फॉलोइंग हैं। सोशल मीडिया पर वह भी फैंस के लिए आए दिन मजेदार पोस्ट लेकर आती रहती हैं। नेहा अच्छी सिंगर तो पहले से ही थी अब एक माहिर डांसर भी नजर आ रही है। उनका इस लेटेस्ट डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है।