Anirudh Acharya: इन दिनों सोशल मीडिया पर संतों का खूब बोलबाला है। अभी कुछ दिन पहले प्रदीप मिश्रा ने राधाजी को लेकर अपशब्द कहे थे। जिसके बाद लोग भड़क गए थे और उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। वहीं अब इंस्टाग्राम पर एक संत खूब वायरल हो रहे हैं, जिनका नाम है अनिरुद्ध आचार्य (Anirudh Acharya)। जो लोगों को प्रवचन देते हैं और इनपर खूब मीम भी बनती है।
इंस्टाग्राम खोलते ही इनके रील सामने आ जाते हैं, जिनमें ये मजेदार बातें करते दिखते हैं। कई लोग इनकी भक्ति में लीन नजर आते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इनके प्रवचनों पर नाराजगी भी जाहिर करते हैं। उन्हीं में से एक लोकगायिका नेहा सिंह राठौर भी हैं, जिन्होंने उनके प्रवचन सुनकर कहा है कि ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा।
अनिरुद्ध आचार्य पर भड़की नेहा सिंह राठौर
अगर ये धर्मगुरु हैं तो धर्म का भगवान ही मालिक है.
इनकी भाषा और मानसिक स्तर समझिए.
श्रोताओं से इनका संवाद सुनिए.
हिन्दू धर्म बिल्कुल ख़तरे में है.
उसे इन जैसों से बचाना होगा. pic.twitter.com/T8sfRUZTvc
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 10, 2024
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स अकाउंट पर अनिरुद्ध आचार्य (Anirudh Acharya) का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रहे हैं, एक आदमी हमसे बोला, महाराज जी आप लोग गाय को माता कहते हो तो भैंस को बुआ कह सकते हो आप लोग? उसने कहा महाराज जी दूध गाय भी देती है, मैंने कहा तुमने अपनी मां का दूछ पिया है या…नेहा सिंह राठौर ने आचार्य की वीडियो शेयर करते हुए लिखा – अगर ये धर्मगुरु है तो धर्म का भगवान ही मालिक है, इनकी भाषा और मानसिक स्तर समझिए। श्रोताओं से इनका संवाद सुनिए, हिंदू धर्म बिल्कुल खतरे में है। उसे इन जैसो से बचाना होगा।
नेहा सिंह राठौर के पोस्ट पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कमेंट बॉक्स में यूजर्स ओम अनिरुद्ध आचार्य (Anirudh Acharya) के रील पर मीन बनाकर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हिंदू धर्म सच में खतरे में है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अब भी नेहा को ट्रोल कर रहे हैं।
कौन है अनिरुद्ध आचार्य?

बता दें कि अनिरुद्ध आचार्य (Anirudh Acharya) को एक प्रसिद्ध धार्मिक वक्ता के रूप में जाना जाता है और भागवत कथा वाचक भी हैं। उनका जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश के दमोह में हुआ था और कहा जाता है कि वह बचपन से ही अध्यात्म में रुचि रखते थे। ये भी बताया जाता है कि वह विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन कर चुके हैं, लेकिन कई रील्स में वह कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिनका ग्रंथों में जिक्र नहीं है और इसी के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है।
ये भी पढ़ें: बच्चन परिवार से दूर ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या को फेमस होने के लिए दे रही हैं ऐसे टिप्स, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश