Neha-Singh-Rathore-Got-Angry-At-Those-Who-Celebrated-Indias-Victory-Said-Overdose-Of-Cricket-Has-Spoiled-Peoples-Intelligence

Neha Singh Rathore: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। जहां इस जीत की खुशी में पूरा देश डूबा हुआ है। वहीं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को भारत की ये जीत रास नहीं आ रही है। इस जीत पर जश्न मनाने वालों पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर भड़क गई हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर नेहा ने क्रिकेट प्रेमियो को जमकर लताड़ लगाई है।

Neha Singh Rathore ने क्रिकेट प्रेमियों को लगाई फटकार

नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेटप्रेमी से लेकर BCCI तक को जमकर फटकार लगाई है। सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा, “क्रिकेट के ओवरडोज ने युवाओं की बुद्धि खराब कर दी है…उन्होंने आगे कहा, शाह के लड़के को यूं ही सचिव नहीं बनवाया गया था। ग्लैडिएटर फिल्म देखी है? जब भी बड़ा घोटाला होता था, रोम में बड़े-बड़े खेलों का आयोजन किया जाता था। जनता अपनी बर्बादी और दुख भुलाकर खेलों में डूबी रहती थी और इधर खेला हो जाता था। देश का भी वही हाल कर दिया गया है।”

VIDEO: अफ्रीका टीम की विदाई करने एयरपोर्ट पहुंचे हजारों भारतीय फैंस, जमकर किया चीयर, तो खिलाड़ियों ने किया धन्यवाद

क्रिकेट को धर्म बताने वाले बेरोजगार – Neha Singh Rathore

नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने आगे लिखा, बत्तीस साल की उम्र में बाप के पैसों से खरीदे मोबाइल में नेट पैक डलवाकर क्रिकेट को अपना धर्म बताने वाले बेरोजगार…तुम सिर्फ दया के पात्र हो। क्रिकेट और हिन्दू-राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को कब तक बहलाओगे? देश तब तक नहीं जीतेगा जब तक तुम और तुम्हारे जैसे लाखों युवा बेरोज़गार रहेंगे। ब्रिटिश हुकुमत और उसके गुलाम देशों के इस खेल में देशभक्ति तलाशने वाले मेरे भाई…तुमने पिछली बार हॉकी का पूरा मैच कब देखा था?

कौन है नेहा सिंह राठौर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Singh Rathore (@nehafolksinger)

नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का जन्म साल 1997 में बिहार में हुआ था। वो कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली है। ‘यूपी में का बा’ से पहले नेहा ने भोजपुरी में कोरोना पर जागरूकता का एक गाना गाया था। इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। नेहा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

नेहा के करीब 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। साल 2018 में नेहा ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी और बहुत कम वक्त में उन्होंने भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। उनका पहला हिट गाना “रोजगार देब का करबा नाटक है।”

ये भी पढ़ें: इस चीज़ को बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली, अनुष्का और क्रिकेट से भी ज्यादा हैं उन्हें प्यारी, जानकर उड़ जाएंगे होश

"