Neither-Any-Song-Nor-Interval-Every-Minute-Of-This-Film-Of-Rajesh-Khanna-Was-Full-Of-Suspense-It-Created-A-Stir-At-The-Box-Office

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। अब एक्टर हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने 1966 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। काका ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। राजेश खन्ना की एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें ना तो कोई गाना था और ना ही इंटरवल। पौने दो घंटे की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

55 साल पहले आई थी Rajesh Khanna की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

ना कोई गाना ना ही इंटरवल, हर मिनट सस्पेंस से भरी थी राजेश खन्ना की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था बबाल

बॉलीवुड में हर साल अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर फिल्में बनती हैं जिनमें से कुछ तो हिट हो जाती हैं और कुछ फ्लॉप। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना ब्रेक के पहली बॉलीवुड फिल्म आज से 55 साल पहले आई थी। इस फिल्म का नाम इत्तेफाक है। यह फिल्म साल 1969 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को खूब पसंद किया गया था। खास बात ये है कि बिना गाने और इंटरवल के भी इस फिल्म को देखने में दर्शक बोर नहीं हुए थे। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की इस फिल्म का एक-एक सीन रहस्य से भरा था।

20 दिन में बनकर तैयार हुई थी बिना गाने की ये फिल्म

ना कोई गाना ना ही इंटरवल, हर मिनट सस्पेंस से भरी थी राजेश खन्ना की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था बबाल

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ इस फिल्म में नंदा, बिंदु, सुजीत कुमार और मदन पुरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के बारे में खास बात यह है कि,पौने दो घंटे की ये फिल्म महज 20 दिन में ही बनकर तैयार हो गई थी। इत्तेफाक बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म थी, जिसमें एक भी गाना नहीं था और ना ही इंटरवल। पौने दो घंटे की ये फिल्म शुरू से लेकर आखिरी तक सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है, जिस वजह से ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है।

क्या वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ दोबारा बनने जा रहे हैं हेड कोच? अब खुद कर दिया खुलासा

2017 में Rajesh Khanna की फिल्म का बना था रीमेक

Rajesh Khanna
Rajesh Khanna

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) स्टारर फिल्म इत्तेफाक साल 1969 की हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक यश चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म के लिए साल 1970 में यश चोपड़ा को फिल्म फेयर में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। राजेश खन्ना की इस फिल्म की सफलता को देखते हुए 48 साल बाद फिर से इसे बनाया गया। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन अभय चोपड़ा ने किया था। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत से पहले ये हसीनाएं भी थाम चुकी हैं राजनीति का दामन, बॉलीवुड को कर चुकी हैं टाटा-बॉय-बॉय