Neither-Hindu-Nor-Muslim-Sonakshi-Sinha-Zaheer-Are-Going-To-Get-Married-To-This-Religion-Father-In-Law-Iqbal-Ratansi-Told-The-Whole-Truth

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून 2024 को अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। कहा जा रहा था कि सिन्हा परिवार इस शादी से खुश नहीं था क्योंकि सोनाक्षी ने अपने हमसफर के रूप में एक मुस्लिम लड़के को चुना था। लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए पापा शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम इस फैसले में बेटी के साथ हैं वहीं जहीर इकबाल का परिवार भी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को बहू बनाने के लिए तैयार है। वहीं हाल ही में सोनाक्षी के धर्म बदलने वाली खबरों पर ससुर इकबाल रतनसी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि आखिर किस धर्म से शादी होगी।

किस धर्म से शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

न हिंदू, न मुस्लिम, इस धर्म से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, ससुर इकबाल रतनसी ने बताया पूरा सच

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई हैं। इन सबके बीच अब लोगों के मन में ये सवाल घूम रहा है कि आखिर एक्ट्रेस किस धर्म से शादी करेंगी। ये कपल हिंदू रीति-रिवाज को मानकर अग्नि के सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेगा या फिर इस्लाम धर्म के मुताबिक दोनों निकाह करेंगे? इस सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा के समधी इकलाब रतनसी ने चुप्पी तोड़ते हुए शादी का पूरा प्लान बताया है। उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में बताया कि आखिर सोनाक्षी और जहीर कैसे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

न हिंदू न मुस्लिम धर्म से होगी Sonakshi Sinha की शादी

न हिंदू, न मुस्लिम, इस धर्म से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, ससुर इकबाल रतनसी ने बताया पूरा सच

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के होने वाले ससुर ने बताया कि शादी न तो हिंदू धर्म के मुताबिक होगी और न ही इस्लाम के मुताबिक, ये एक सिविल मैरिज होने वाली है। जाहिर तौर पर शादी विशेष विवाह अधिनियम 1954 के मुताबिक होगी, जिसके तरह कपल ने कथित तौर पर रजिस्ट्रार को एक महीने का नोटिस दिया था। इसकी सारी लीगल कार्रवाई पूरी कर ली गई है। रतनसी ने बताया कि शादी के सारी प्रक्रिया कार्टर रोड स्थित उनके बांद्रा स्थित आवास पर हो सकती है। क्योंकि विशेष विवाह अधिनियम के तहत, रजिस्ट्रार कपल द्वारा चुने जाने वाली जगह पर मैरिज रजिस्टर के साथ आ सकते हैं और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर सकते हैं।

T20 World Cup 2024 में भारत की हार तय! इन तीन खिलाड़ियों की वजह से होना पड़ेगा टूर्नामेंट में शर्मसार में भारत की हार तय! इन तीन खिलाड़ियों की वजह से होना पड़ेगा टूर्नामेंट में शर्मसार

Sonakshi Sinha के धर्म परिवर्तन को लेकर ससुर ने कही ये बात

न हिंदू, न मुस्लिम, इस धर्म से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, ससुर इकबाल रतनसी ने बताया पूरा सच

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के होने वाले ससुर इकबाल रतनसी ने एक्ट्रेस के धर्म परिवर्तन को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा, ये बात पक्की है कि वो अपना धर्म परिवर्तन नहीं कर रही है। दोनों का मिलन दिलों का मिलन है। इसमें धर्म की कोई भूमिका नहीं है। मैं मानवता पर यकीन करता हूं। हिंदू लोग भगवान को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह कहते हैं। लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान है, मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है।

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुई सारा अली खान, मेमोरी शेयर कर बोली – सिर्फ उनकी वजह से…

"