Kapil Sharma: भारतीय कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अब टीवी से ओटीटी की दुनिया में भी धमाकेदार एंट्री कर ली है। उन्होंने Netflix के साथ अपने डिजिटल डेब्यू में कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उनका शो ‘The Great Indian Kapil Show’ नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है और दर्शकों से जबरदस्त प्यार भी बटोर रहा है। लेकिन जितनी चर्चा इस शो की लोकप्रियता को लेकर है, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियों में है कपिल शर्मा की मोटी कमाई।
तीन सीज़न में कमाए ₹195 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Netflix ने इस शो के लिए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को प्रति एपिसोड ₹5 करोड़ की भारी-भरकम फीस दी है। एक सीज़न में करीब 13 एपिसोड होते हैं, यानी एक सीज़न के लिए कपिल की कमाई होती है ₹65 करोड़। अब तक शो के तीन सीज़न हो चुके हैं, और प्रत्येक सीज़न में लगभग 13 एपिसोड शामिल होते हैं।
यानी प्रति सीज़न कमाई: ₹5 करोड़ × 13 एपिसोड = ₹65 करोड़ तीन सीज़न की कुल कमाई: ₹65 करोड़ × 3 = ₹195 करोड़ इस तरह कपिल शर्मा ने अकेले इस शो से ही लगभग 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो उन्हें टीवी इंडस्ट्री का सबसे हाई पेड स्टार बना दिया है।
यह भी पढ़ें: अनिरुद्धाचार्य को गाली देकर बुरी फंसी खुशबू पटानी, अब दर्ज हुई शिकायत, पुरुष आयोग ने भी संभाला मोर्चा
शो के बाकी कलाकारों की फीस
कपिल (Kapil Sharma) के साथ इस शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरण सिंह और राजीव ठाकुर जैसे मशहूर कलाकार भी शामिल हैं। उनकी फीस भी काफी आकर्षक है। सुनील ग्रोवर को करीब ₹25 लाख प्रति एपिसोड मिलते हैं, जबकि अर्चना पूरण सिंह और कृष्णा अभिषेक को ₹10 लाख, कीकू शारदा को ₹7 लाख और राजीव ठाकुर को ₹6 लाख प्रति एपिसोड दिए जाते हैं।
Netflix क्यों दे रहा है इतना पैसा?
Netflix ने इस शो को भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ब्रांड वैल्यू और उनका इंटरनेशनल फैनबेस इस शो को एक ग्लोबल कॉमेडी हब में बदल देता है। यही कारण है कि Netflix जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म ने कपिल पर इतना बड़ा दांव खेला है।
यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा को इतनी मोटी रकम दी जा रही है, लेकिन ओटीटी पर ₹5 करोड़ प्रति एपिसोड की फीस वाकई रिकॉर्ड तोड़ है। इससे ये साफ हो जाता है कि कपिल ना सिर्फ एक कॉमेडियन हैं, बल्कि अब एक सुपरस्टार ब्रांड बन चुके हैं, जिनके नाम पर करोड़ों लगाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: काव्या मारन ने देश को दिया धोखा! IPL 2026 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल