New-Love-Knocks-In-The-Life-Of-Samantha-Ruth-Prabhu-Who-Is-Struggling-With-Pain

Samantha Ruth Prabhu: हाल ही में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी रचाई है। जिसके बाद उनकी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। जहां नागा अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं तो वहीं सामंथा को भी नया प्यार मिल चुका है। बता दें कि नागा और सामंथा ने साल 2017 में शादी रचाई थी। लेकिन शादी के चार साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों के तलाक को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए।

हालांकि, दोनों में से कभी किसी ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात नहीं की। इस बीच जहां नागा इस रिश्ते से मूव ऑन कर चुके हैं तो वहीं सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) भी इस राह पर नजर आ रही है। उनकी लाइफ में किसी शख्स की एंट्री हो गई है।

Samantha Ruth Prabhu किसे कर रही हैं डेट

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru

रिपोर्ट की माने तो, फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) फिल्ममेकर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। एक गुमनाम रेडिट पोस्ट से पता चला है कि सामंथा को नया प्यार मिल गया है। राज और सामंथा ने दो वेब शो में काम किया है जिसके बाद इन इनकी डेटिंग की खबरों को और भी हवा मिल गई है। इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट में तो ये भी लिखा गया है कि पहले से शादीशुदा राज अपनी पहली पत्नी को छोड़कर सामंथा के साथ रहने के बारे में भी सोच रहे हैं। हालांकि, ये महज अफवाहें हैं जिनके बारे में अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है।

क्यों हुआ Samantha Ruth Prabhu और नागा का तलाक

Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya
Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक थे। दोनों ने कई साल डेटिंग के बाद साल 2017 में शादी की थी। लेकिन फिर अचानक क्या हुआ कि 2021 में शादी की सालगिरह से कुछ दिन पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक का ऐलान कर लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया।

बाद में ये खबरें भी सामने आईं कि तलाक की घोषणा से तीन महीने पहले तक सामंथा फैमिली प्लानिंग कर रही थीं। वो मां बनना चाहती थीं और इसलिए अपनी फिल्म शकुंतलम की शूटिंग भी बिना ब्रेक लिए जल्द ही खत्म कर ली थी और उसके बाद मां बनने के लिए लंबा ब्रेक लेना चाहती थीं। हालांकि, इन तीन महीनों में अचानक पता नहीं क्या हुआ कि दोनों ने तलाक ले लिया।

Gautam Gambhir जिसको नहीं दे रहे भाव, उसने घरेलू क्रिकेट में लगाई आग, 20 गेंदों में खेली 56 रन की तूफानी पारी

कौन है Samantha Ruth Prabhu को रूमर बॉयफ्रेंड

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के डेटिंग रूमर्स ने बी टाउन में खलबली मचा दी है। फैंस का भी ये मानना है कि नागा चैतन्य की तरह सामंथा को भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का पूरा हक है। बता दें कि राज निदिमोरू ओटीटी की दुनिया के दिग्गज फिल्ममेकर हैं। राज एंड डीके क्रिएशन की जोड़ी का नाम तो आपने खूब सुना ही होगा, ये वही वाले राज हैं। अब तक ये दोनों द फैमिली मैन, फर्जी और गन्स एंड गुलाब्स जैसी कई शानदार वेब सीरीज बना चुके हैं। राज निदिमोरू ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री की कहानी को भी लिखा था।

ये भी पढ़ें: अपनी शादी में नागा की एक्स वाइफ को नहीं भूलीं Sobhita Dhulipala , सामंथा रुथ प्रभु को किया कॉपी