वरूण धवन के लिए नया साल बना काल, पहले ही महीने में हुआ 160 करोड़ का नुकसान, वजह जान रह जाएँगे हैरान

Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म के फेमस फिल्म निर्माता एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। ऐसे में नए साल के जश्न के बीच फिल्म की ओपनिंग और कलेक्शन को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन ऐसा हो ना सका और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।

जी हां, ये नया साल वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए अच्छा नहीं रहा। फिल्म की पहली झलक देखने के बाद फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

Varun Dhawan के लिए नया साल रहा फीका

Varun Dhawan
Varun Dhawan

वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। हालांकि, पहले दिन फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे ही दिन से ही फिल्म की कमाई में गिरावट शुरू हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़े, फिल्म की कमाई में गिरावाट आई और 11वें दिन के बाद भी फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक ठीक से 40 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पाया है।

साल की पहली फ्लॉप फिल्म बनीं Varun Dhawan की बेबी जॉन

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन ने पहले वीकेंड में 36.4 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद दूसरे शनिवार को यानी 11वें दिन फिल्म ने महज 80 लाख की कमाई की। अब 10वें दिन के कलेक्शन से तुलना करें, तो ये एक मामूली बढ़त है क्योंकि 10वें दिन फिल्म ने केवल 55 लाख रुपये कमाए थे। लेकिन फिल्म का अब तक का कलेक्शन 37.75 करोड़ रुपये है।

ये आकंड़े फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमजोर स्थिति को दर्शाते हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को कुछ जगहों पर स्क्रीन स्पेस भी कम मिला है। करीब 2500 शो कैंसिल हो चुके हैं, जिसे फिल्म के बिजनेस पर और भी असर पड़ा है।

Varun Dhawan की फिल्म को अल्लू अर्जुन ने छोड़ा पीछे

Varun Dhawan
Varun Dhawan

वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की कगार पर है। साथ ही मुफासा द लायन किंग भी उस समय रिलीज हुई थी और ये भी सफलता की ओर आगे बढ़ रही है, जिस वजह से बेबी जॉन के लिए मुकाबला और भी कड़ा हो गया है।

बेबी जॉन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। वरुण धवन, कार्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे सितारे इस फिल्म में हैं, लेकिन फिल्म की कहानी और निर्देशन ने शायद दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: इस बॉलीवुड सिंगर के दम पर उड़ रही हैं धनाश्री वर्मा, सालों से चोरी चुपके चला रही हैं अफेयर

ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ गंभीर ने खत्म किया इन दो खिलाड़ियों का करियर, इंग्लैंड सीरीज से भी कर दिया बाहर