Nidhi Agarwal: सेलिब्रिटीज को लेकर फैंस की दीवानगी के किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते है, लेकिन जब यह दीवानगी बेकाबू हो जाए तो यह खतरे की वजह बन जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhi Agarwal) को एक पब्लिक इवेंट के दौरान फैंस की भीड़ ने घेर लिया है, जिससे उन्हें मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा।
Nidhi Agarwal को देखकर बेकाबू हुई भीड़

दरअसल, हाल ही में साउथ की फेमस एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhi Agarwal) से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आने वाली निधि हैदराबाद में फिल्म के एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें देखते ही वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और हालात ऐसे बन गए कि एक्ट्रेस के लिए वहां से सुरक्षित निकल पाना भी मुश्किल हो गया। इस पूरी घटना का अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भीड़ के व्यवहार पर जमकर नाराजगी जता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: निधि अग्रवाल ही नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेस के साथ भी हो चुकी है बदसलूकी, भीड़ ने घेर गलत जगह छुआ
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोगों की भारी भीड़ ने एक्ट्रेस को चारों तरफ से घेर लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
इस दौरान एक्ट्रेस को न तो खुद को संभालने का मौका मिला और न ही अपनी ड्रेस को ठीक करने का। हालात इतने खराब हो गए कि निधि को अपनी कार तक पहुंचने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कुछ लोग बेहद नजदीक आकर गलत तरीके से उन्हें छूने की कोशिश कर रहे थे, जिससे अभिनेत्री काफी असहज दिखाई दीं।
काफी मशक्कत और सुरक्षा कर्मियों की मदद के बाद ही निधि अग्रवाल (Nidhi Agarwal) किसी तरह अपनी कार तक पहुंच पाईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर फैंस के इस तरह के व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
फैंस का फूटा गुस्सा
निधि (Nidhi Agarwal) के साथ हुई इस घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। फैंस कमेंट सेक्शन में भीड़ के इस शर्मनाक बर्ताव की कड़ी आलोचना कर रहे है। एक यूजर ने लिखा,“ऐसे लोगों को फैन कहलाने का बिल्कुल भी हक नहीं है।” वहीं दूसरे यूजर ने आयोजकों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “अगर सुरक्षा के सही इंतजाम होते तो यह स्थिति पैदा ही नहीं होती।”
एक दूसरे यूजर ने नाराज़गी जाहिर करते हुए लिखा कि, “ये फैंस हैं या गिद्ध?” जबकि किसी ने लिखा, “ये कैसी बदतमीजी है, ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए।” सोशल मीडिया पर लगातार लोग महिला सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और इवेंट मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं।
Actress #NidhhiAgerwal mobbed by fans at an event of #TheRajaSaab in Hyderabad.
[Video courtesy: Surya Reddy/ X]#News pic.twitter.com/QEgitSjz7Z
— Filmfare (@filmfare) December 18, 2025
यह भी पढ़ें: दीपक चाहर की बहन मालती के साथ हुई बदसलूकी, अधेड़ डायरेक्टर ने की जबरदस्ती किस करने की कोशिश
