Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल दलजीत कौर की उनके दूसरे पति निखिल पटेल से शादी टूटने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का हिंट दिया था कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। वहीं निखिल ने दलजीत संग अपने रिश्ते को खत्म करने की बात कही थी। अब खबर है कि निखिल ने दलजीत को लीगल नोटिस भेजा है।
दलजीत कौर ने निखिल पर लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल के आरोप
बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने मार्च 2023 में केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी की थी। जिसके बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ पति के साथ केन्या में शिफ्ट हो गई थीं। दलजीत ने कुछ दिन पहले ही अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इससे रिलेटेड पोस्ट भी शेयर की थी। जिसके बाद निखिल ने भी सामने आकर इस पर रिएक्ट किया था।
निखिल ने Dalljiet Kaur को लीगल नोटिस भेज दी वार्निंग
निखिल पटेल ने कहा है कि उनकी शादी रजिस्टर नहीं हुई थी, इसीलिए वो कानूनी रूप से बंधे नहीं हैं। फिलहाल निखिल ने अपनी शादी टूटने की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा उन्होंने दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) को एक लीगल नोटिस भी भेजा है। निखिल का कहना है कि उनकी लीगल टीम ने दलजीत कौर से कह दिया है कि वह उनके क्लाइंट को किसी भी तरह से परेशान नहीं कर सकती हैं और न ही उन पर कोई झूठे आरोप लगा सकती हैं। निखिल की मानें तो दलजीत कौर मीडिया अटेंशन पाने के लिए उन्हें बदनाम कर रही हैं जो कि बिल्कुल सही नहीं है। शादी एक पर्सनल मैटर है और उसका इस तरह से मजाक नहीं उड़ाया जा सकता है। वहीं उनकी लीगल टीम ने भी ये साफ कर दिया है कि अगर दलजीत ऐसा कुछ भी करती हैं या फिर बिना वजह निखिल को बदनाम करने की कोशिश की तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
केन्या की चैरिटी में दिया जाएगा Dalljiet Kaur का सामान

निखिल पटेल ने यह भी कहा कि उनकी टीम दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) से संपर्क कर रही है ताकि उनका बाकी सामान केन्या से मुंबई पहुंचाया जा सके। अगर वो ये सामान नहीं लेना चाहती हैं तो उसे केन्या के किसी चैरिटी में दान कर दिया जाएगा। निखिल का कहना है कि इसे स्टोर करने का कोई मतलब नहीं है वो दलजीत से जुड़ी किसी भी चीज को अपने पास नहीं रखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे सो रहा था गरीब मजदूर, जगाने के लिए युवक ने मुंह पर किया पेशाब, वायरल हुआ शर्मनाक VIDEO
क्या सच में हार्दिक पांड्या के साथ तलाक ले रही हैं पत्नी, अब खुद नताशा ने किया खुलासा, हैरत में फैंस