Nikhil-Patel-Was-Seen-Flirting-With-His-Girlfriend-Then-Daljeet-Kaur-Wished-Him-On-His-Birthday

Daljeet Kaur: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने पिछले साल बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी, लेकिन ये शादी 10 महीने भी ठीक से नहीं चल पाई और एक्ट्रेस अपने बेटे जेडन के साथ भारत वापस आ गईं। दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, लेकिन निखिल ने ये बात कभी नहीं मानी और उन्होंने दलजीत को लीगल नोटिस भेज दिया था, लेकिन बीते दिन निखिल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिनमें देखा जा सकता है कि वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर मुंबई आए हैं।

गर्लफ्रेंड संग मुंबई आए Daljeet Kaur के पति

बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को Kiss करते रोमांटिक हुए निखिल पटेल, तो टूटा पत्नी दलजीत कौर का दिल, विश करते हुए बोलीं- जेडन तुम्हें पापा....

हाल ही में दलजीत कौर (Daljeet Kaur) के दूसरे पति यानी निखिल पटेल को रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना के साथ स्पॉट किया गया है। टैली टॉक ने दोनों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। दलजीत के फैंस का मानना है कि निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भारत इसलिए आए हैं क्योंकि वह बस दलजीत को हर्ट करना चाहते हैं। वहीं हाल ही में दलजीत कौर ने निखिल संग अपनी कुछ प्राइवेट फोटो शेयर की हैं साथ ही उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। दलजीत ने इसके साथ एक लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट भी लिखा है।

Daljeet Kaur ने निखिल के बर्थडे पर लिखा इमोशनल पोस्ट

बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को Kiss करते रोमांटिक हुए निखिल पटेल, तो टूटा पत्नी दलजीत कौर का दिल, विश करते हुए बोलीं- जेडन तुम्हें पापा....

दरअसल आज निखिल पटेल का बर्थडे है और उनको बर्थडे विश करते हुए दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है और निखिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी भेजी हैं। दलजीत ने लिखा – पिछले साल, पिछली रात, मैंने लंदन के उस एशियाई रेस्तरां में आपके सभी परिवार के सदस्यों को सरप्राइज डिनर के लिए इकट्ठा किया था।

उस शाम को आपकी पत्नी के रूप में मेज़बानी करना मेरे लिए बेहद खास था – हालांकि, उस पल, आपने मुझे इसी तरह से पेश किया था। डिनर के बाद, हम आपके जन्मदिन के लिए बीकन्सफील्ड चले गए थे। मैंने इसके लिए बहुत तैयारियां की थीं। क्योंकि मैं चाहती थी कि यह आपके लिए एक खास दिन हो। यह हमारी शादी के बाद आपका पहला बर्थडे था और मैं उत्साह से भरी हुई थी।

पाकिस्तान की खराब हालत पर ICC को आया तरस, जय शाह के खिलाफ बगावत कर PCB को दी करोड़ों की राशि

आज मेरे चेहरे पर आंसू बह रहे हैं – Daljeet Kaur

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet) 

आज, जब मेरे चेहरे पर आंसू बह रहे हैं, मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं, निखिल। हर कोई कहता है कि मुझे ठीक होना चाहिए, लेकिन आप यहां हैं, मेरे सारे घावों को फिर से कुरेद रहे हैं और उन्हें फिर से ताजा कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी समझ पाऊंगी…आप जो करते हैं और जिस तरह से करते हैं, वही करते हैं। दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने आगे कहा – वैसे, जेडन अभी भी तुम्हें पापा कहता है। यह शर्म की बात है कि मुझे अपने 10 साल के बच्चे को यह भावना भुलाना पड़ रहा है…तुमने मुझसे इतनी बड़ी शादी की मेरा बच्चा उस याद को मिटा नहीं सकता।

ये भी पढ़ें: दीपिका -रणवीर के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को दिया जन्म, बेटे को गोद में लिए तस्वीर हुई वायरल