Nita Ambani: नीता अंबानी (Nita Ambani) देश की सबसे सफल बिजनेसवुमन हैं। वे अपने कामों से देश को गौरवान्वित कर रही हैं। नीता को सिर्फ अपने काम के लिए ही नहीं, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और परंपरा के प्रति प्रेम के लिए भी सराहा जाता है। अपने प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा, नीता अंबानी को उनके बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जाना जाता है। अपने फैशन सेंश से वह सबका दिल जीत लेती हैं। ऐसा ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) के एनुअल फंक्शन में शिरकत की।
एनुअल-डे में रॉयल ब्लू रेशमी साड़ी में नजर आई Nita Ambani
बीती शाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में एनुअल फंक्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए। स्कूल की संस्थापक होने के नाते यह दिन नीता अंबानी (Nita Ambani) के लिए भी बहुत खास था। स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में नीता अंबानी रॉयल ब्लू रंग की रेशमी साड़ी पहन कर आईं। जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी के चारों ओर सिल्वर जरी से बनी पत्तियों की आकृति बनी हुई थी। उन्होंने इसे एक मैचिंग कलर के रेशमी ब्लाउज के साथ जोड़ा था, जिसमें पीछे की तरफ एक टाई-अप डिटेलिंग थी, जो गोल्डन लटकनों से सजी थी। उनके लुक में हल्का मेकअप, नेकपीस, इयररिंग्स और बैंगल्स सहित डायमंड ज्वेलरी चार चांद लगा रहे थे। इस दौरान नीता अंबानी को भाषण देते हुए भी देखा गया।
मुकेश और ईशा अंबानी भी एनुअल फंक्शन में हुए शामिल
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) के एनुअल फंक्शन में नीता अंबानी (Nita Ambani) के अलावा मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) भी पहुंचे। फंक्शन में भाग लेने के बाद उन्हें बाहर निकलते हुए देखा गया। उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी। ऐसा लग रहा था कि बिजनेसमैन थोड़ी जल्दी में थे, क्योंकि उन्होंने पैपराजी के लिए पोज देने का इंतजार नहीं किया और सीधे अपनी कार की ओर चल पड़े। उनके साथ उनकी बेटी ईशा अंबानी पीरामल भी थीं। उन्हें अपने पिता को गले लगाते देखा गया। ईशा ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था जिसे उन्होंने हल्के मेकअप,खुले बाल, डायमंड इयररिंग्स और व्हाइट जूतियों कैरी की थी।
कोकिला बेन अंबानी भी एनुअल फंक्शन में हुई शामिल
नीता अंबानी (Nita Ambani), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani Piramal) पीरामल के साथ-साथ अंबानी परिवार की मुखिया कोकिलाबेन अंबानी (Kokilaben Ambani) को भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एनुअल-डे फंक्शन में भाग लेते देखा गया। उन्होंने एक बेबी पिंक टोन वाली साड़ी चुनी थी, जिसमें व्हाइट बॉर्डर और हर तरफ सीक्विन वर्क था। इसके अलावा, उन्होंने इस फंक्शन के लिए जूते की अपनी चॉइस से सभी को सरप्राइज कर दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी साड़ी को व्हाइट स्नीकर्स के साथ जोड़ा था।
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन सकता है ये दिग्गज, 25 करोड़ तक बोली लगाकर टीम देगी पैसा
मुंबई इंडियंस को छोड़ KKR में जाएंगे रोहित शर्मा! खुद बयान देकर मचाई खलबली