Nita-Ambani-Takes-Bath-In-A-Gleaming-Bathroom-Made-Of-Gold-Worth-Crores-Of-Rupees

Nita Ambani: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हैं। यही वजह है कि अंबानी परिवार के बारे में हर कोई जानना चाहता हैं। सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार लाइम लाइट में रहता है। हाल ही में अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी भी खूब चर्चा में रही। वहीं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक तरफ जहां मुकेश अंबानी सादा जीवन जीते हैं तो वहीं उनकी पत्नी नीता अंबानी लग्जरी लाइफ की शौकीन हैं। हाल ही में नीता अंबानी अपने सोने के बने बाथरूम को लेके मीडिया में काफी चर्चा में बनी है क्योंकि उनका बाथरूम करोड़ों रुपए में बना है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं क्या है नीता अंबानी के बाथरुम के खासियत।

Nita Ambani का बाथरूम नहीं है किसी महल से कम

190 करोड़ के सोने से बने चमचमाते बाथरूम में नहाती हैं नीता अंबानी, तस्वीरें देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

नीता अंबानी (Nita Ambani) अपनी महंगे शौकों की वजह से आए दिन चर्चा में बनी रहती है। उनकी छोटी से छोटी चीज की कीमत करोड़ो रुपए है। नीता अंबानी इस उम्र में भी अपनी शान शौकत की वजह से हर जगह बेहद खूबसूरत लगती है और सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लेती है। वह ऐश-अराम की जिंदगी जीना पसंद करती हैं। नीता को महंगी कारों का भी शौक है इसलिए उनके पास कई विदेशी महंगी गाड़ियां भी है जिनकी कीमत करोड़ों में है। वहीं मुकेश अंबानी भी अपनी पत्ती की हर पसंद का ख्याल रखते हैं। उन्होंने अपने घर बनाने में भी काफी पैसे लगा रखे है। नीता अंबानी के बाथरूम की बात करें तो वह किसी महल से कम नहीं है। उनका बाथरूम मौसम के अनुसार अपना वातावरण बदल लेता है।

Nita Ambani बाथरूम में लगी है बेशकीमती चीजें

190 करोड़ के सोने से बने चमचमाते बाथरूम में नहाती हैं नीता अंबानी, तस्वीरें देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

नीता अंबानी (Nita Ambani) के पास पैसों की कोई कमी नहीं है शायद यही वजह है वह अपने कोई भी शौक अधूरे नहीं छोड़ती है। अंबानी परिवार का घर एंटिला जिसने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें बहुत सी खास चीज है और हाल ही में नीता अंबानी का बाथरूम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि उस बाथरूम के खास फीचर्स हैं जो मौसम के हिसाब से अपने आप को चेंज कर लेते है क्योंकि उसमें विदेशी टेक्नोलॉजी लगी है और यह सब कुछ कंप्यूटर सिस्टम के जरिए चलता है। नीता अंबानी के इस बाथरूम में लगे नल और टाइल्स भी बेहद कीमती है।

बाथरूम की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

190 करोड़ के सोने से बने चमचमाते बाथरूम में नहाती हैं नीता अंबानी, तस्वीरें देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बाथरूम को बनवाने में करोड़ो रुपए खर्च किए हैं। नीता का बाथरूम पूरी तरह से वातावरण के अनुकूल है। एक बड़ा स्क्रीन सेवर बाथरूम की दीवार पर लगाया गया है, जिससे कि नहाते समय नैचुरल सीनरी का भी आनंद उठा सकें। एक से बढ़कर एक सुविधाएं नीता के बाथरूम में मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बाथरूम की कीमत 200 करोड़ है। आपको बता दें कि कंप्यूटर के जरिए बाथरूम का शॉवर और टेम्परेचर को कंट्रोल किया जाता है। आप अपनी इच्छा अनुसार स्क्रीन को इनसे प्ले कर सकते हैं और तो और आप बाथ लेते समय बाथरूम में अपने मनपसंद गाने भी सुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: साल 2024 विश्वकप के बाद राहुल द्रविड़ की हो जाएगी कोच पद से छुट्टी, एमएस धोनी बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच

VIDEO: लॉलीपॉप सी गेंद पर कैच दे बैठे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान का विकेट लेकर मुनव्वर फारूकी ने जमकर मनाया जश्न