Missing Stars

Missing Stars : चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया काफी अजीब हैं। यहां कई ऐसे सितारे हैं, जो दशकों से फिल्मी पर्दे के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रहे हैं। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया और हिट फिल्में भी दीं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी में ऐसा तूफान आया की सब कुछ तबाह हो गया और वो चले गए। ये सितारे खुद ही कहीं गायब (Missing Stars) हो गए।

आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं जो दशकों से लापता हैं और उनका कोई पता नहीं है। कोई नहीं जानता कि वो कहां हैं।

1.राज किरण

Missing Stars

25 सालों से लापता हिंदी फिल्मों के शानदार एक्टर राज किरण अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं। बताया जाता है कि वो पिछले 25 सालों से लापता हैं। उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ‘कर्ज’ और ‘अर्थ’ जैसी फिल्मों से मशहूर हुए राज किरण 80 के दशक में काफी पॉपुलर थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है।

लेकिन साल 1999 से वो कहीं गायब (Missing Stars) हो गए हैं। खबरों की माने तो एक्टर डिप्रेशन में चले गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करियर बिगड़ने की वजह से राज किरण डिप्रेशन में चले गए थे। कई साल हो गए लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर नहीं आई है।

2.जैस्मिन धुन्ना

Missing Stars

‘वीराना’ में खूबसूरत भूतनी के रोल में नजर आने वाली जैस्मिन धुन्ना को लोग आज भी याद करते हैं। लेकिन इस फिल्म के बाद जैस्मिन धुन्ना कहां गायब हो गईं ये कोई नहीं जानता। ‘वीराना’ 1988 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के बाद से ही जैस्मिन गायब हैं। जैस्मिन धुन्ना ने 1979 में एनडी तिवारी की फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था

। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन के डर से जैस्मिन ने फिल्में छोड़ दी और अमेरिका में जाकर बस गईं। लेकिन आज भी वह खबरों में लापता (Missing Stars) ही है।

3.विशाल ठक्कर

Missing Stars

टीवी और फिल्म स्टार्स विशाल ठक्कर 2016 में अचानक गायब हो गए थे। तब से उनकी कोई खबर नहीं (Missing Stars) है। विशाल ठक्कर ने ‘टैंगो चार्ली’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 में विशाल ठक्कर ने एक रात मूवी देखने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे थे। उन्होंने अपनी मां से साथ चलने को कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

इसके बाद रात करीब 1 बजे विशाल ठक्कर ने अपने घरवालों को मैसेज भेजा कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं और सुबह तक घर लौट आएंगे। लेकिन उसके बाद वह कभी लौट कर नहीं आए हैं। आज भी उनके घरवालों को उनकी तलाश (Missing Stars) है।

यह भी पढ़ें : मरने की पूरी तैयारी कर चुके थे अतुल सुभाष, जाने से पहले निपटाए थे ये जरूरी काम