Bollywood: कुछ फ़िल्में अपने समय से आगे होती हैं. मेरे कहने का मतलब ये है कि कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं जिन्हें रिलीज़ के समय पसंद नहीं किया जाता। लेकिन जब यह टीवी या किसी अन्य माध्यम से दर्शकों की नज़रों में आती है, तो या तो इसे क्लासिक फिल्म कहा जाता है या फिर कल्ट फिल्म बन जाती है। ऐसी फिल्मों की संख्या एक-दो नहीं, बल्कि दस से भी ज़्यादा है.
जिन्हें लोगों ने सिल्वर स्क्रीन पर पसंद नहीं किया। तो चलिए, इस बीच जानते हैं वो तीन फ़िल्में कौन सी हैं जिन्हें बॉलीवुड (Bollywood) की कल्ट क्लासिक्स माना जाता है.
जानें भी दो यारों
1983 :: Director Kundan Shah With Cast of Movie Jaane Bhi Do Yaaro pic.twitter.com/SF5PBQ78eX
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) June 12, 2020
1983 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ आज भी लोगों को पसंद है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी, सतीश कौशिक और सतीश शाह जैसे सितारों ने अहम भूमिकाएँ निभाई थीं. इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें सभी किरदारों की एक्टिंग बेहतरीन थी. हालाँकि, उस समय ये सभी संघर्षरत कलाकार थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि मात्र 6.84 लाख के बजट में बनी ‘जाने भी दो यारो’ इतना कमाल कर देगी। हैरानी की बात यह है कि इस फिल्म को निर्माताओं ने नहीं, बल्कि एक सरकारी संस्था ने फंड किया था।
फिल्म की स्टारकास्ट को फीस के तौर पर बहुत कम पैसे मिले। नसीरुद्दीन शाह को सबसे ज़्यादा 15 हज़ार रुपये मिले। बाकी स्टार्स को 3 से 5 हज़ार रुपये मिले। यह एक ऐसी फिल्म है जो सरकारी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करती है।
Also Read…5 साल तक सिर्फ मिट्टी खोदी, अब उसी जमीन ने बना दिया अरबति, मजदूर परिवार को मिले 8 कीमती हीरे
फिल्म स्वदेश

पहले की एक बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कामयाब नहीं रही, लेकिन इसकी कहानी लोगों के दिलों में ज़रूर बस गई. यही वजह है कि फिल्म ने डेढ़ दर्जन अवॉर्ड जीते। उस फिल्म का नाम है ‘स्वदेस’. ‘स्वदेस’ 2004 में एक अनोखी कहानी के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। इसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। गायत्री जोशी नायिका की भूमिका में थीं। इसके अलावा राजेश विवेक, दयाशंकर पांडे और फारुख जफर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे. फिल्म ‘स्वदेश’ का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी थी।
हालाँकि, शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेस’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इसने भारत में 16.31 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, दुनिया भर में 33.98 करोड़ की कुल कमाई के साथ ‘स्वदेस’ फ्लॉप साबित हुई। लेकिन बाद में यह फिल्म एक कल्ट साबित हुई।
मूवी लक्ष्य
बॉलीवुड (Bollywood) मूवी “लक्ष्य” 2004 में रिलीज़ हुई और इसे एक कल्ट क्लासिक माना जाता है। इस फ़िल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था, इसकी कहानी जावेद अख्तर ने लिखी थी और इसका निर्माण रितेश सिधवानी ने किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में हैं। “लक्ष्य” एक ऐसे लड़के की कहानी है जो भारतीय सेना में भर्ती होता है और बड़ा होकर एक युद्ध नायक बनता है. हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन बाद में इसे पंथ क्लासिक का दर्जा प्राप्त हुआ।
Also Read…श्रीलंका T20I सीरीज के लिए चुने गए 19 साल के 4 खिलाड़ी, टीम इंडिया में निभाएंगे बड़ा रोल