आराध्या नहीं, नातिन नव्या नवेली के नाम कर दी अमिताभ बच्चन ने सारी प्रॉपर्टी, ऐश्वर्या राय को दिखाया ठेंगा

Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड की मशहूर बच्चन फैमिली की सदस्य नव्या नवेली नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि अपने पिता की तरह बिजनेस में करियर बनाना चाहती है। उन्होंने खुद के लिए ऐसा करियर चुना है जिसमें सिर्फ 26 साल की उम्र में ही नव्या की नेट वर्थ सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या ने परिवार की फिल्मी विरासत को छोड़कर अपने लिए बिजनेस की दुनिया को चुना है।

ये कदम नव्या के लिए काफी सफल रहा है। उन्होंने अपने पिता के जैसे ही बिजनेस की दुनिया में सफलता प्राप्त की है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि इतनी कम उम्र में नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन है और क्या बच्चन फैमिली की प्रॉपर्टी में भी उनका हिस्सा है।

Navya Naveli Nanda के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda) 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने सिर्फ 21 साल की उम्र में ही बिजनेस की दुनिया में कदम रका और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 7014 करोड़ रुपये की संपत्ति है। नव्या ने हाल ही में IIM अहमदाबाद में ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश लिया, जो कामकाजी लोगों के लिए डिजाइन किया गया एक अनोखा ऑनलाइन MBA प्रोग्राम है।

बता दें कि नव्या ने अपने करियर की शुरुआत फैमिली बिजनेस में जूनियर मार्केटिंग मैनेजर के रूप में की। इसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया। वहीं उनके पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कंपनी के 2021 तक के रेवेन्यू 7014 करोड़ रुपये थे और निखिल के पास कंपनी में 36.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

कई बिजनेस वेंचर के साथ जुड़ी हैं Navya Naveli Nanda

Navya Naveli Nanda
Navya Naveli Nanda

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने आरा हेल्थ की को-फाउंडर के रूप में भी काम किया, जो एक वुमन सेंट्रिक हेल्थ टेक कंपनी है। इसके अलावा, वो नवेली प्रोजेक्ट की फाउंडर हैं, जिसका उद्देश्य शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और घरेलू हिंसा से पीड़ितों की मदद करना है। मीडिया और एंटरटेनमेंट की दुनिया में नव्या का एक और सफल प्रयास उनका पॉडकास्ट वॉट द हेल नव्या है। इस पॉडकास्ट में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ विविध विषयों पर चर्चा करती हैं जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है।

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह बनने वाले हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान, इस वजह से सोशल मीडिया पर मची खलबली

बच्चन परिवार की प्रॉपर्टी में मिलेगा नव्या को हिस्सा

Navya Naveli Nanda-Amitabh-Shweta
Navya Naveli Nanda-Amitabh-Shweta

बता दें कि पिछले साल नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के नाना अमिताभ बच्चन और नानी जया बच्चन ने अपनी जुहू वाली हवेली प्रतिक्षा बेटी श्वेता के नाम कर दी। जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। संपत्ति के अलावा नव्या को अपने पिता से कई बाकी संपत्तियों की भी विरासत में मिलने की खबर है। बिग बी पहले ही अपनी प्रॉपर्टी का बंटवारा कर चुके हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति के दो भाग किए हैं एक अपने बेटे अभिषेक और दूसरी बेटी श्वेता के नाम।

नव्या की कुल प्रॉपर्टी 7014 करोड़ रुपये है, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक उनके नाना अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति लगभग 3,190 करोड़ रुपये है और उनकी सालाना आय करीब 60 करोड़ रुपये है। नव्या की निजी प्रॉपर्टी की बात करें तो इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनके बिजनेस वेंचरस और ब्रैंड एंडोर्समेंट को मिलाकर कुल संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें: कच्चा बादाम गर्ल ने गोविंद के गाने पर मटकाई जोरदार कमर, देखकर फैंस का मचला दिल, बोले – ‘हाय तोबा-तोबा’

"