Not-Amitabh-Bachchan-This-Actor-Was-Jaya-Bachchan-S-First-Love-He-Expressed-His-Love-In-Front-Of-Everyone

Jaya Bachchan: जया और अमिताभ बच्चन को बॉलिवुड में काफी पाउरफुल कपल माना जाता है। इन दोनों ने ही अपनी मैरिड लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखें हैं। रेखा के कारण भी इन दोनों के रिश्ते में जो तूफान आया था उससे भी सब वाकिफ ही हैं लेकिन काफी कम ही लोग ये जानते होंगे की जया बच्चन का पहला प्यार अमिताभ बच्चन नहीं थे। फिल्मी दुनिया में ही एक एक्टर ऐसे थे जिसे जया मन ही मन चाहती थी और अपना बनाना चाहती थी लेकिन उनका ये सपना हमेशा एक सपना ही बनकर रह गया। लेकिन आखिर कौन था वो एक्टर जो था जया का क्रश आईए जानते हैं।

इस एक्टर को दिल दे बैठी थी Jaya Bachchan

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

2004 से समाजवादी पार्टी की सांसद और बॉलिवुड़ की जानी मानी एक्टर जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ के कई किस्से तो आपने सुने ही होंगे लेकिन आज हम आपको सुना रहे हैं एक ऐसा किस्सा जिसमें खुद जया बच्चन ने बताया था अपने क्रश का नाम। जी हां 2007 में जया बच्चन ‘कॉफी विद करन’ का हिस्सा बनी थी जिसमें उन्होंने खुद कबूल किया था कि धर्मेंद्र ही उनके क्रश थे। शो के दौरान  धर्मेंद्र के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए जया ने कहा “जब मैंने उन्हें पहली बार देखा था तो मैं एक सोफे के पीछे जाकर छुप गई थी।

उन्हें देखते ही मैं घबरा गई थी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए, मुझे आज भी याद है कि उन्होंने सफेद कलर का ट्राउजर और सफेद शर्ट पहनी हुई थी, उस समय वो एक ‘ग्रीक गॉड’ की तरह लग रहे थे”। साथ ही इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए कहा था कि “इतना हैंडसम आदमी मैंने पहली बार देखा था”।

इन फिल्मों में नजर आई जया और धर्मेंद्र की जोड़ी

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

धर्मेंद्र और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने वैसे तो कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन हाल ही में ये दोनों ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म में जया बच्चन रणवीर कपूर की दादी का किरदार निभा रही थी तो उधर धर्मेंद्र दादा के रोल में थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इन दोनों स्टार को खूब बातें करता हुआ देखा गया था। इसके साथ ही जया ने अपने करियर की शुरूआत भी धर्मेंद्र के साथ ही की थी। जया की पहली फिल्म थी ‘गुड्डी’ जिसमें उनके साथ धर्मेंद्र ने काम किया था इस फिल्म में  जया ने धर्मेंद की एक फैन का किरदार निभाया है। उस दौर में गुड्डी काफी हिट साबित हुई थी। गुड्डी के अलावा इन दोनों की जोड़ी ‘शोले’ और ‘छुपके छुपके’ जैसे फिल्मों में भी खूब धमाल करती हुई नजर आई है।

धर्मेंद्र आज तक Jaya Bachchan को मानते हैं ‘गुड्डी’

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

‘गुड्डी’ फिल्म से फिल्मी सफर शुरू करने वाली जया बच्चन को धर्मेंद्र आज भी ‘गुड्डी’ के नाम से ही पुकारते हैं इसका खुलासा भी खुद धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में किया था। साथ ही एक अन्य इंटरव्यू में जब धर्मेंद्र से पूछा गया की “क्या सच में जया (Jaya Bachchan) आपको पसंद करती थी” तो धर्मेंद्र ने इसके जवाब में कहा कि “ये सब जया का प्यार और इज्जत थी। मैं जया और अमिताभ बच्चन को काफी लंबे अरसे से जानता हूं। मुझे आज भी याद है कि शोले की शूटिंग के समय हम सब कितने मजे किया करते थे, फिल्म के आउटडोट शूट तो पिकनिक जैसे हुआ करते थे, उस फिल्म में हम सब एक परिवार की तरह बन गए थे”।

खुशखबरी! अब हर महीने नहीं आएगा बिजली का बिल, 1 जुलाई से लागू होगा ये नया नियम