Chhaava नहीं, ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट, 50 करोड़ में बनी, लेकिन कमाए 200 करोड़

Film 2025: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के बाद इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा धूम मचा रही है। फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि विक्की कौशल की फिल्म छावा इस साल की पहली ऐसी फिल्म होगी जो 200 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी तो आप गलत हैं।

बता दें कि एक फिल्म ऐसी भी है जिसने साल 2025 (Film 2025) मे पहले ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं उस फिल्म के बारे में।

छावा को पीछे छोड़ ये फिल्म निकली आगे

बॉक्स ऑफिस पर कब कौन सी फिल्म हिट हो जाए और कब कोई फिल्म पिट जाए, इस बारे में कोई नहीं बता सकता। कई बार बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप हो जाती है, जिन्हें दर्शक नकार देते हैं, तो वहीं कई बार कम बजट और बिना ज्यादा प्रमोशन वाली फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर जाती हैं। बता दें कि साल 2025 (Film 2025) में अब तक बड़ी-बड़ी फिल्में वो कमाल नहीं कर पाईं जो एक तेलुग फिल्म ने करके सबको चौका दिया है।

इस फिल्म का नाम है संक्रांतिकी वस्तुनम जिसने हाल ही में धमाल मचा दिया है। वेंकटेश दग्गुबाती स्टारर ये फिल्म न सिर्फ एक अच्छी कॉमेडी ड्रामा है, बल्कि इसने गेम चेंजर और डाकू महाराज जैसी बड़ी बजट फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है।

फिल्म ने 12 दिन में कमाए 250 करोड़

Sankranthiki Vasthunam
Sankranthiki Vasthunam

इस फिल्म को लेकर दर्शकों में इतनी दीवानगी थी कि फिल्म (Film 2025) ने कुल 12 दिनो में 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। जिससे ये साफ है कि इसने बाकियों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि संक्रांतिकी वस्तुनम 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके बाद ये फिल्म हिट रही। जिसने 12 दिनों में ही दुनियाभर में 260 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

इस समय ये फिल्म रीजनल सिनेमा की सबसे बड़ी ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है, जिसने पिछले कुछ हफ्तों में रिलीज बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म के कलेक्शन से निर्माता और दर्शक भी हैरान हैं क्योंकि ये फिल्म दूसरी फिल्मों के मुकाबले छोटे बजट में बनाई गई थी।

इस खूंखार ऑलराउंडर की टीम इंडिया में नहीं हुई इज्जत, तो इंग्लैंड ने अपने देश से खेलने का दिया ऑफर, इस दिन करेगा डेब्यू

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

Sankranthiki Vasthunam
Sankranthiki Vasthunam

बता दें कि फिल्म (Film 2025) संक्रांतिकी वस्तुनम का निर्देशन अनिल रविपुड़ी ने किया है और ये फिल्म लगभग 50 करोड़ के बजट में बनाई गई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 80 करोड़ भी बताया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें वेंकटेश दग्गुबती के अलावा मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, उपेन्द्र लिमये, वीके नरेशा और साई कुमार जैसे बड़े सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं वेंकटेश दग्गुबाती ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फिल्म को और भी बेहतरीन बना दिया है।

ये भी पढ़ें: सुपरहिट हीरोइन के दादा ने 80 साल की उम्र में 21 की लड़की से रचाई शादी, पोती को किया शर्मसार…