Ranveer Allahbadia : बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर अपनी टिप्पणी के लिए उन्हें जबरदस्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
शो के दौरान रणवीर (Ranveer Allahbadia) ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसे कई लोगों ने बेहद आपत्तिजनक और अश्लील बताया। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग भड़क गए और बीयरबाइसेप्स पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
Ranveer Allahbadia को लेकर विवाद बढ़ा
वहीं कुछ सेलेब्रिटी भी इसकी कड़ी निंदा कर रहे है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रणवीर को घमंड आ गया है इसलिए वह यह सब कर रहे है और उन्हें पता ही नहीं है कि वह क्या बोल रहे है। वहीं लगता है कुछ लोगों को रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) कि तरक्की भी बर्दाश्त नहीं हो रही है इसलिए भी रणवीर को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है।
तरक्की को देखकर लोग बना रहे निशाना
रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के फैंस हर बार कि तरह ही इस बार भी रणवीर का साथ दे रहे है और कह रहे है कि रणवीर को जबरदस्ती निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यूट्यूब से जो तरक्की हासिल कि है उसके लिए उन्हें नीचे गिराया जा रहा है। फैन्स का मानना है कि रणवीर के जो प्रतिभागी है उन्हें आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते है। इसलिए भी रणवीर (Ranveer Allahbadia) पर कई तरीके के आरोप लगाए जा रहे है।
कईं हस्तियों ने रणवीर को लिया आड़े हाथों
इस घटना की सोशल मीडिया यूजर्स, इन्फ्लुएंसर और सार्वजनिक हस्तियों ने कड़ी आलोचना की है इस पूरे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर लोग रणवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और कॉमेडियन समय रैना समेत अन्य इन्फ्लुएंसर के खिलाफ शो में न सिर्फ ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’ बल्कि ‘अश्लील चर्चाओं में शामिल होने’ का मामला दर्ज किया गया है।
जानिए क्या था पूरा मामला?
रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने इंडियाज गॉट टैलेंट शो में एक प्रतियोगी से माता-पिता से जुड़ा सवाल पूछा था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। यह वीडियो जल्द ही इंटरनेट पर वायरल हो गया, सोशल मीडिया यूजर्स रणवीर अल्लाहबादिया की इस आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
विवाद बढ़ता देख रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने अपनी अनुचित टिप्पणियों के लिए माफी मांगी, जो असंवेदनशील रूप से की गई थीं।
यह भी पढ़ें : कभी कबाड़ बेचकर, तो कभी सड़कों से रोटी उठाकर खाती थी ये एक्ट्रेस, आज बन चुकी है 40 करोड़ की मालकिन