Bollywood stars: शिल्पा और राज कुंद्रा पर व्यवसायी दीपक कोठारी ने 60 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि यह रकम साल 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के तौर पर दी गई थी, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया गया. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कि ये 6 बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) एक्टिंग से ही नहीं बल्कि फूड बिजनेस से भी करोड़ों कमा रहे हैं.
एक्ट्रेस Priyanka Chopra

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा वैसे तो अभिनय के अलावा कई अन्य माध्यमों से भी खूब पैसा कमाती हैं, लेकिन अब बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) ने रेस्टोरेंट के व्यवसाय में भी कदम रख दिया है. उन्होंने न्यूयॉर्क में ‘सोना’ नाम से एक रेस्टोरेंट शुरू किया है.
गायिका आशा भोसले
भारत की मशहूर गायिका आशा भोसले की आवाज़ का हर कोई दीवाना है, लेकिन जितना उन्हें गाना पसंद है, उतना ही उन्हें खाना और लोगों को खिलाना भी पसंद है. यही वजह है कि उन्होंने आशा नाम से रेस्टोरेंट की एक पूरी चेन खोल रखी है. उनके रेस्तरां न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी हैं.
होटल समप्लेस
बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) बॉबी देओल का मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी में समप्लेस नाम का एक होटल है. इसका माहौल बेहद खूबसूरत है. यूरोपियन और चाइनीज़ खाना यहाँ के खास व्यंजन हैं.
सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के सफल अभिनेता सुनील शेट्टी का मुंबई में न सिर्फ़ एक रेस्टोरेंट है, बल्कि H20 नाम से एक बार भी है. उनके रेस्टोरेंट का नाम मिसचीफ रेस्टोरेंट है, जिससे उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है.
अभिनेता धर्मेंद्र
दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) धर्मेंद्र के एक नहीं, बल्कि कई रेस्टोरेंट हैं. किसी का नाम गरम धरम है तो किसी का नाम ही-मैन. धर्मेंद्र के रेस्टोरेंट में देसी स्टाइल के खाने से लेकर उत्तर भारतीय शाकाहारी खाना तक, सब कुछ मिलता है. मुरथल में उनका गरम धरम ढाबा काफ़ी लोकप्रिय है. देओल परिवार अपने रेस्टोरेंट की श्रृंखला से काफ़ी पैसा कमाता है.
रेस्टोरेंट चिका-लोखा
सनी लियोनी ने पिछले साल अपना रेस्टोरेंट भी शुरू किया था. बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) सनी ने दिल्ली-एनसीआर में अपना बार और रेस्टोरेंट खोलने की खुशी सबके साथ साझा की. उन्होंने इसका नाम चिका-लोखा रखा है. यह रेस्टोरेंट और बार परिवार और दोस्तों के लिए एकदम सही है.