Not-Just-Sangeeta-Salman-Khan-Still-Takes-Special-Care-Of-These-3-Ex-Girlfriends-You-Will-Be-Surprised-To-Know
Salman Khan still takes special care of these 3 ex-girlfriends

Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) भले ही आज भारत के सबसे योग्य कुंवारे हों, लेकिन 90 और 2000 के दशक के बीच बॉलीवुड के गलियारों में उनकी प्रेम कहानियां सबसे ज्यादा गूंजती थीं. सोमी अली से लेकर शाहीन बानो, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ तक, उनकी ज़िंदगी में कई हीरोइनें आईं, लेकिन उनका प्यार कभी शादी के मुकाम तक नहीं पहुँच पाया।

आइए आगे जानते हैं कि भाईजान का इन तीन एक्स के साथ आज भी क्या खास रिश्ता है?

संगीता बिजलानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Bijlani ⚫️ (@arjunbijlani)

संगीता बिजलानी के साथ सलमान खान (Salman Khan) का रिश्ता सबसे लंबा चला। दोनों ने लगभग 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर उनका रिश्ता टूट गया. लेकिन आज भी सलमान और संगीता के बीच दोस्ती है और दोनों कई फंक्शन और पार्टियों में साथ नज़र आते हैं.

अब हाल ही में (9 जुलाई) को सलमान संगीता की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. सलमान खान संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में ऐसे अंदाज़ में पहुंचे कि सबकी निगाहें टिक गईं. कड़ी सुरक्षा के बीच लोग सलमान के स्वैग को देखते रह गए। पार्टी से बाहर निकलते हुए एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Also Read…बांग्लादेश दौरा रद्द, अब श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या और सलमान खान (Salman Khan) की प्रेम कहानी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों के बीच बहुत गहरा रिश्ता था, लेकिन ये रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुँच सका। उनका रिश्ता मुश्किल से 2 साल ही चला होगा लेकिन उस वक्त दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे

लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और इसलिए दोनों अलग हो गए. ऐश ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. हालाँकि, दोनों ने कभी एक-दूसरे के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया और आज भी दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

कटरीना कैफ

Salman Khan And Katrina Kaif'S Relationship
Salman Khan And Katrina Kaif’S Relationship

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना ने 2003 के आसपास डेटिंग शुरू की और उनके रिश्ते को लोगों ने काफी समय तक सराहा। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’, ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ शामिल हैं. दोनों का रिश्ता भी काफ़ी चर्चित रहा। हालाँकि बाद में कैटरीना ने रणबीर कपूर से शादी कर ली, लेकिन सलमान और कैटरीना के बीच अच्छे रिश्ते भी हैं.

Also read…ठाणे स्कूल में बच्चियों से अमानवीय बर्ताव, शौचालय में खून मिलने पर कपड़े उतरवाकर की गई गुप्तांगों की जांच

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...