Not-Only-Cbi-These-2-People-Also-Did-Injustice-To-Sushant-Singh-Rajput

Sushant Singh Rajput: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को 4 साल हो चुके हैं। मुंबई के फ्लैट में उनका शव मिला था। कहा गया था कि एक्टर ने सुसाइड किया है, लेकिन उनके परिवार वालों ने इसे हत्या बताया था। साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। एक्टर की फैमिली ने सीबीआई जांच की मांग की थी।

अब एक बार फिर से ये मामला चर्चा में आ गया है। सीबीआई ने 4 साल बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है जिसमें कहा गया है ये सुसाइड था उनकी हत्या नहीं की गई। साथ ही रिया चक्रवर्ती को भी इस मामले में क्लीन चिट देकर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े दो केस को भी बंद कर दिया गया है।

Sushant Singh Rajput की मौत से जुड़े दो केस हुए बंद

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

बता दें कि सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े दो मामलों में अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। एक मामला उनके पिता ने सुशांत को सुसाइ़ड के लिए उकसाने से संबंधित है, जबकि दूसरा मामला उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज कराया है।

दोनों ही मामलों में रिपोर्ट अलग-अलग अदालत में पेश की गई है। सीबीआई ने एक्टर के पिता की ओर से दर्ज कराए गए मामले में पटना की एक अदालत के समक्ष क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जबकि दूसरे मामले में क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश की गई है।

रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई का किया धन्यवाद

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने क्लोजर रिपोर्ट की सराहना की साथ ही सीबीआई का इसके लिए धन्यवाद भी किया कि सभी एंगल से मामले में हर पहलू की गहन जांच की गई। बड़े अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि अब अदालतें तय करेंगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए।

अधिकारियों ने इस केस को लेकर बताया है कि आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिले हैं कि किसी ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सुसाइड के लिए मजबूर किया है। विशेषज्ञों की राय, अपराध स्थल विश्लेषण, गवाहों के बयान और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंची है।

ये 3 भारतीय खिलाड़ी, जो किसी भी हाल में नहीं चाहेंगे IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचे उनकी टीम, जानिए क्यों

दम घुटने से हुई थी Sushant Singh Rajput की मौत

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने का फैसला किया है, जिससे बॉलीवुड स्टार की मौत के ईर्द-गिर्द 5 साल से चल रही साजिश की अटकलों पर विराम लग जाएगा। वहीं, अगर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात की जाए तो उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में 14 जून 2020 को सुसाइड कर लिया था।

वो घर में फंदे से लटके हुए मिले थे। 34 साल के एक्टर का शव कूपर अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उनकी मौत दम घुटने से हुई थी।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस की लाश ठेले पर श्मशान घाट पहुंची, बॉयफ्रेंड ने प्रॉस्टीट्यूशन के लिए किया था मजबूर