Heeramandi: संजय लीला बंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी(Heeramandi) 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेगल, अदिति राव हैदरी सहित कई एक्ट्रेस को कास्ट किया गया है। यूं तो ये सीरीज कई वजह से सुर्खियों में छाई हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर हीरामंडी (Heeramandi) की बिब्बोजान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने में उनकी गजगामिनी चाल के कायल हो गए हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब लोग किसी एक्ट्रेस की गजगामिनी चाल के दिवाने हुए हैं इस पहले फेमस एक्ट्रेस भी अपनी गजमानी चाल से दुनिया को दीवाना बना चुकी है।
Heeramandi की बिब्बोजान ने जीते दिल
वेबसीरीज में बिब्बोजान का रोल अदिति राव हैदरी निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर जबसे अदिति की गजगामिनी चाल का क्लिप वायरल हुआ है तबसे मानों लोग उनपर फिदा हो गए हैं। दरअसल, ये वीडियो तब का है जब बिब्बोजान फरदीन खान .यानी की वल्ली साहब के सामने ‘सैयां हटो जाओ’ गाने पर मुजरा कर रही होती हैं।
अब सभी को बिब्बोजान की गजगामिनी चाल बेहद पसंद आ रही है, सोशल मीडिया पर इस क्लिप पर तरह तरह के कमेंटस भी देखने को मिल रहे हैं कोई इसे हंसिनी चाल बता रहे हैं, कई गजगामिनी बता रहे हैं। कई तो गजामिनी चाल चलते हुए दूसरी एक्स्ट्रेस के वी़डियो भी खूब शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो देखें
View this post on Instagram
ये एक्ट्रेस अपनी चाल से बना चुकी हैं लोगों को दीवाना
मशहूर चित्रकार मकबूल फ़िदा हुसैन ने 2000 में एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था ‘गजगामिनी’ और इसमें लीड रोल में थी माधुरी दिक्षित। कहा जाता है कि एमएफ हुसैन माधुरी दिक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ देखने के बाद उनके इतने दीवाने हो गए थे की इस फिल्म को उन्होंने 73 बार देखा। इसके बाद एमएफ हुसैन ने माधुरी को लेकर 2000 में एक फिल्म ‘गजगामिनी’ बनाई। हालांकि फिल्म तो सुपर फ्लॉप रही थी लेकिन इस फिल्म में माधुरी द्वारा एक गाने में चली गई गजगामिनी चाल को लोगों ने खूब पसंद किया था। इ़ंडस्ट्री में उन्हें आज भी गजगामिनी नाम से जाना जाता है।
क्या है गजगामिनी चाल?
गज का अर्थ होता है हाथी और गामिनी शब्द का अर्थ गमन करने वाली या चलने वाली। अर्थात कहा जा सकता है की हाथी के समान चाल चलने वाली महिला को गजगामिनी कहा जा सकता है वहीं इसे दूसरे शब्दों में समझें तो धीमी चाल से शांत और स्थिर रूप में मंद मंद गति से चलने वाली महिला को गजगामिनी कह सकते हैं।