Not-Only-Saif-Kareena-Kapoor-Also-Fell-In-Love-With-This-Married-Actor

Kareena Kapoor: करीना कपूर का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है। एक्ट्रेस सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल और खूबसूरती के मामले में भी नंबर वन है। हालांकि, दो बच्चों की मां बनने के बाद भी बेबो का चार्म कम नहीं हुआ है। आज भी एक्ट्रेस ने फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है।

करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। मिसेज पटौदी बनने से पहले बेबो के अफेयर्स कई एक्टर्स के साथ रहे। इनमें से एक तो अपनी शादीशुदा जिंदगी भी दाव पर लगाने को तैयार था।

Kareena Kapoor को बचपन में ही मिल गया था प्यार

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि स्कूल के दौरान ही उन्हें कोई पसंद आ गया था, जब वे अपने टीनएज में थीं तो उन्हें एक लड़का इतना पसंद था कि वे उससे शादी करना चाहती थींस लेकिन कच्ची उम्र में एक्ट्रेस के अफेयर की बात घरवालों को नागवार गुजरी और उन्होंने इस रिश्ते को ज्यादा दिनों तक नहीं चलने दिया। रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्ममेकर पहलाज निहलानी के बेटे विक्की निहलानी थें, जिस पर एक्ट्रेस अपना दिल हार बैठी थीं।

शादीशुदा एक्टर पर आया Kareena Kapoor का दिल

Kareena Kapoor-Hrithik Roshan
Kareena Kapoor-Hrithik Roshan

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने जब फिल्मों में एंट्री की थी तो उनका नाम शादीशुदा एक्टर ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा। खबरों के मुताबिक दोनों करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे। इस फिल्म के अलावा दोनों यादं, मुझसे दोस्ती करोगी और मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे।

इस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में छाई रहती थीं। कहा तो यह भी जाता था कि दोनों की नजदीकियों से परेशान होकर एक्टर के पिता राकेश रोशन ने ऋतिक पर करीना के साथ फिल्म साइन करने पर ही बैन लगा दिया था।

इन सितारों के साथ भी जुड़ा Kareena Kapoor का नाम

Kareena Kapoor-Shahid Kapoor
Kareena Kapoor-Shahid Kapoor

वहीं फिल्म फिदा की शूटिंग के दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम फरदीन खान के साथ भी जुड़ा, लेकिन दोनों ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा। फरदीन के बाद बेबो का नाम शाहिद कपूर के साथ जुड़ने लगा और बाद में ये बात एक्ट्रेस ने खुद कुबूल कर ली। करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे शाहिद के पीछे बुरी तरह पागल थीं, लेकिन एक्टर उन्हें कोई भाव नहीं देते थे।

वह कई महीनों तक शाहिद को कॉल और मैसेज करती थीं। यहां तक वह उन्हें स्टॉक भी करने लगी थीं। करीना शाहिद के पीछे तब तक पड़ी रहीं जब तक वे मान नहीं गए। दोनों का अफेयर कई सालों तक चला। एक बार तो इनका एमएमएस भी लीक हो गया था। हालांकि पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और इनका रिश्ता टूट गया।

Kareena Kapoor ने सैफ अली खान को बनाया हमसफर

Kareena Kapoor-Saif Ali Khan
Kareena Kapoor-Saif Ali Khan

शाहिद कपूर से अलग होने के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) की लाइफ में सैफ अली खान आए। दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म टशन के सेट पर हुई थी। ये फिल्म तो फ्लॉप रही, लेकिन इनकी जोड़ी हिट हो गई और लगभग चार साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी रचा ली। जिसके बाद एक्ट्रेस दो बच्चों तैमूर और जेह की मां बनी। अब एक्ट्रेस अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं।

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर 7 महीने की गर्भवती, बेबी बंप दिखाकर बोलीं – ‘बुरी नजर न लग जाए, दूसरा हैदर भारत आने वाला है!

मेलबर्न टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा!, तो गंभीर ने बुमराह को सौंपी कप्तानी, केएल को इस ओपनर ने किया रिप्लेस