डिंपल कपाड़िया नहीं, बल्कि इस सुपरस्टार एक्ट्रेस को अपनी मां बनाना चाहती हैं ट्विंकल खन्ना, वजह जान फैंस को आ जाएगा चक्कर

Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। वह अपने यूनिक इंस्टाग्राम कैप्शन के साथ फैंस का ध्यान खींचती हैं। ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल में जलभराव और प्रदूषण को लेकर बात की है। इस बीच उन्होंने अपनी मां की तुलना बॉलीवुड की एक सुपरस्टार एक्ट्रेस से कर डाली। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने।

Twinkle Khanna ने अपनी मां की इस एक्ट्रेस से की तुलना

Twinkle Khanna-Dimple Kapadia
Twinkle Khanna-Dimple Kapadia

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी मां डिंपल कपाड़िया की तुलना ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ की है। एक्ट्रेस ने कहा, हाल ही में मैंने अपने वॉटर प्योरिफायर से पानी टपकते हुए देखा तो मुझे सबसे पहले हेमा जी याद आई। ट्विंकल ने लिखा, हमारे देश में शुद्ध पानी के लिए हेमा जी से ज्यादा किसी को रुचि नहीं है। वह सालों से प्योरिफायर का विज्ञापन कर रही हैं। इसके अलावा वह गंगा नदी के किनारे डांस परफॉरम करती हैं ताकि लोगों के बीच में नदियों को साफ रखने का मैसेज फैले।

Twinkle Khanna ने अपनी मां से कही ये बात

Twinkle Khanna-Dimple Kapadia
Twinkle Khanna-Dimple Kapadia

लेकिन क्या हमारे नागरिक इस मैसेज को समझेंगे या फिर ये वही केस हो जाएगा कि आप घोड़े को पानी तक ले जा सकते हैं लेकिन पानी नहीं पिला सकते हैं। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने आगे लिखा, मैंने अपनी मां डिंपल से कहा कि हमारे देश में लोग कचड़ा फैलाते हैं, गलियों के कोने पर पान का पीक फेंक देते हैं। हमारे देश में शुद्ध पानी, हवा, साफ सड़के जैसी मूलभूत चीजें नहीं है।

VIDEO: जीत के बाद अश्विन की बेटियों के साथ मिले रोहित शर्मा, फिर मनाया जमकर जश्न, देखती रह गई ऐश की पत्नी

काश मेरी मां हेमा मालिनी होती – Twinkle Khanna

Twinkle Khanna
Twinkle Khanna

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की इस बात पर उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने कहा कि गणपति विसर्जन में उतना शोर नहीं होता है जितना शोर तुम मचा रही हो और उन्होंने फोन काट दिया। ट्विंकल ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि काश मेरी मां हेमा मालिनी को होना चाहिए था ताकि हम साफ-सफाई पर बात करते और हमें जीवन भर फ्री वॉटर प्योरिफायर भी मिलता।

ये भी पढ़ें: भारत को छोड़ इस देश की क्रिकेट टीम के मुरीद हुए पीएम मोदी, तारीफ के बांधे पुल, बोले – ‘क्या गजब का खेला…’ 

"