Actress: हाल ही में एक्ट्रेस (Actress) उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि उत्तराखंड में उनका एक मंदिर है, जिसे लेकर काफी विवाद और बयानबाजी भी हुई थी. लेकिन साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली इस एक्ट्रेस का साउथ में एक मंदिर जरूर है. ये वायरल वीडियो से पता चला है. एक्ट्रेस के एक फैन ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में उनके सम्मान में एक मंदिर बनवाया है. तो चलिए जानते हैं साउथ की किस एक्ट्रेस का है मंदिर?
इस Actress के नाम का मंदिर
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री (Actress) सामंथा के प्रशंसक तेनाली संदीप हैं, जिन्होंने “सामंथा के मंदिर” का अनावरण किया और उन्होंने उसी दिन अनाथ बच्चों के लिए दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया. तेनाली ने यह सब सामंथा के प्रति प्यार के चलते किया है. इसके बाद तेनाली ने सामंथा के 38वें जन्मदिन का केक भी गरीब बच्चों के साथ काटा और इस तरह से उनके प्रति अपना प्यार दिखाया.
कौन है Actress का फैन तेनाली

बता दें की तेनाली ने मीडिया से बात करते हुए बताया की, “मेरा नाम तेनाली संदीप है. मैं आंध्र प्रदेश के बापटला में अलापडु ग्रामम से हूं. मैं अभिनेत्री (Actress) सामंथा गारू की बहुत बड़ी फैन हूं. पिछले तीन सालों से मैं उनका जन्मदिन मना रहा हूं. “मैंने तब यह मंदिर भी बनवाया था. आज मंदिर को तीन साल पूरे हो गए हैं. हर साल मैं उस दिन बच्चों को खाना खिलाता हूं और केक काटता हूं. उनका परोपकार मुझे प्रेरित करता है और मैं उनके पदचिन्हों पर चलना चाहता हूं।”
एक्ट्रेस का वर्कफ़्रंट
सामंथा रुथ प्रभु के पास दो बड़े अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं. वह “रक्त ब्रह्मांड” और फिल्म “मां इंति बंगाराम” में नजर आएंगी. सामंथा फिल्म “मां इंति बंगाराम” की को-प्रोड्यूसर भी हैं. इसके अलावा साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा वेब सीरीज “सिटाडेल: हनी बनी” के सीजन 2 में भी अपना जलवा जल्दी ही बिखेरेंगी.
Also Read: सिर्फ 18+ के लिए! Ullu की इन 3 वेब सीरीज ने तोड़े बोल्ड सीन के सारे रिकॉर्ड, डबल हो जाएगी गर्मी