Not-Vivian-Or-Karan-This-Actor-Will-Become-The-Winner-Of-Bigg-Boss-18

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का कंट्रोवर्शिय शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। बीते वीकेंड का वार में सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। इसके साथ सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई। बिग बॉस के घर में तीन महीने गुजारने के बाद सारा का सफर अब खत्म हो गया। हाल ही में घर से बाहर आने के बाद उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर की पोल खोली है और विनर का नाम भी अनाउंस कर दिया है।

Bigg Boss 18 से बेघर हुई सारा अरफीन

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से बेघर होने के बाद सारा अरफीन ने कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि अगर घर में उन्हें सबसे ज्यादा किसी से चिढ़ मचती थी तो वो हैं करणवीर मेहरा। वो बाहर कुछ और है और अंदर कुछ और। वहीं करणवीर का घर में जो इमेज है वो उसके बिल्कुल उलट है। सारा ने उस शख्स के बारे में भी बात की जिसकी वजह से वो इविक्ट हुई हैं, वो हैं कशिश कपूर। उन्होंने बताया कि कशिश को वो सपोर्ट कर रही थीं, लेकिन उसी ने उन्हें बुरा बना दिया और पूरा घर उनके खिलाफ हो गया। सारा को जब पता चला कि कशिश ने अपना गेम खेला और वो आउट हो गईं।

Bigg Boss 18 में सबसे दोगला है ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से बाहर आने के बाद सारा ने इंटरव्यू में बताया कि अरफीन ने जाते हुए बताया था कि तुम अविनाश से बचकर रहना। लेकिन मैंने कहा कि मुझे अगर किसी से खतरा है तो वो है विवियन डीसेना। लेकिन अविनाश ने रिश्ते बनाए और तोड़े, वो पीठ पर खंजर भौंकता है। वहीं सारा ने इस इविक्शन इंटरव्यू में सबसे ज्यादा किसी के बारे में बात की तो वो हैं करणवीर मेहरा। उन्होंने कहा कि करण बहुत ही दोगला इंसान हैं। वो अंदर से कुछ और है और बाहर से कुछ और है। पता नहीं जो लोग बाहर से घर में आते हैं वो करण की तारीफ क्यों करते हैं। ऐसा क्या दिखाई दे रहा है उसके बारे में बाहर।

विराट से TRP लेने के बाद अब रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया ने की गंदी हरकत, मुंह में लगाया निप्पल, बताया ‘Cry Baby’

ये कंटेस्टेंट बनेगा Bigg Boss 18 का विनर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Dalal (@rajat_9629) 

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से बाहर आते ही सारा अरफीन ने रजत दलाल के बारे में भी बात की। सारा बोलीं कि उसका इस घर में सबसे क्यूट साइड है। अरफीन ने भी बेघर होने पर यही कहा था कि अगर घर में किसी पर विश्वास करो तो वो हैं रजत दलाल। उसने मेरा हर कदम पर साथ दिया है। सारा ने रजत दलाल को शो का विनर भी बताया और कहा कि अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वो है रजत दलाल।

बता दें कि बिग बॉस 18 का फिनाले नए साल यानी 2025 में हो जाएगा। बिग बॉस के एक फैन पेज पर ग्रैंड फिनाले की डेट 19 जनवरी 2025 बताई गई है। हालांकि शो के मेकर्स की तरह से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देंगे ये 5 सितारे, सबके पास हैं आरआर और पुष्पा 2 जैसी फिल्म