Mother in law: आजकल के आधुनिक युग में हर कोई भूल गया है कि मां कौन है, पिता कौन है और रिश्ते क्या हैं. जहाँ भी देखो, कुछ अनसुनी बातें सुनने को मिल ही जाती हैं. पहले ऐसी बातें फिल्मों और सीरियलों में देखने को मिलती थीं, लेकिन अब यह कहानी असल जिंदगी में भी देखने को मिलती है. आजकल (Mother in law) सास और दामाद को लेकर काफी चर्चाएं होती रहती हैं. इसी तरह हाल ही में अलीगढ़ में एक कलयुगी मां अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे को छीनकर अपने दामाद के साथ घर से फरार हो गई.
यहां से शुरू हुई लव स्टोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि 1 मार्च को उसकी पत्नी ने कहा था कि वह अपने होने वाले दामाद राहुल के घर जा रही है, क्योंकि उसकी तबीयत खराब है. जितेंद्र को लगा कि उसकी पत्नी सिर्फ उसका हालचाल पूछने जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली. (Mother in law) पांच दिन तक राहुल के घर पर अकेली रही.
पांच दिन बाद महिला गांव लौटी लेकिन राहुल भी उसके साथ था. राहुल ने महिला को गांव के प्राइमरी स्कूल के पास छोड़ा और फिर चला गया. उस समय तो किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन अगले दिन दोनों भागकर सबको चौंका दिया.
Also Read: IPL 2025 के बीच संदिग्ध हालातों में हुई खिलाड़ी की मौत, कमरे में लटकी मिली डेड बॉडी
दामाद ने ससुर को हड़काया

इस बीच, महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने (Mother in law) होने वाले दामाद को फोन किया तो उसने अपने ससुर को हड़काते हुए कहा कि वह 20 साल तक तुम्हारे साथ रही लेकिन अब तुम उसे भूल जाओ, वह सिर्फ मेरी है. और आगे उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे अपनी साली के पास शादी का कार्ड देने के लिए भेजा था. मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी. ऐसे में कार्ड वहाँ पहुँचाना ज़रूरी था. जब मैं अपनी साली को कार्ड देकर घर वापस आया तो मुझे अपनी पत्नी नहीं मिली.
महिला की बेटी ने बताई आपबीती
कुछ देर तक तो मुझे लगा कि माँ किसी रिश्तेदार के घर गई होगी. लेकिन जब रिश्तेदारों के घर पूछताछ करने पर भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो शक गहरा गया. जितेंद्र का कहना है कि इसके बाद मैंने फोन की कॉल डिटेल चेक की. जिसके बाद मुझे पता चला कि वह अपने होने वाले दामाद से घंटों बात करती थी. महिला की बेटी ने पुलिस से बात करते हुए कहा कि मां हमारे घर से सबकुछ लेकर चली गई है. हमें अपना सामान वापस चाहिए. वह जिए या मरे, हमें इसकी परवाह नहीं है.
बता दें कि इसके बाद महिला के पति द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई. डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करने वाला राहुल दोनों की आखिरी लोकेशन थी. पुलिस को शक है कि दोनों बस से उत्तराखंड गए हैं. कॉल डिटेल और मोबाइल नंबर की IMEI ट्रैकिंग से जल्द ही उनकी सही लोकेशन पता चल सकेगी.