Star: दुनिया में नेम और फेम पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं ये वैसे भी रील्स वगरह में तो देखते ही होंगे की लोग कुछ भी अश्लील हरकतें करते हैं. आजकल तो मिलेनियल्स हो या जेन z हर कोई हवस का शिकार होता है. तो चलिए आगे जानते हैं कि कौन है वो एंटरटेनमेंट स्टार (Star) जो हवस मिटाने के लिए 24 घंटे में 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए ताकतवर मर्दों को अपने पास बुला रही है.
हद से ज्यादा हवसी है ये Star

ब्रिटिश एडल्ट एंटरटेनमेंट स्टार (Star) लिली फिलिप एक चौंकाने वाली घटना के कारण चर्चा में हैं. 23 वर्षीय लिली ने बताया की 24 घंटे के भीतर 1000 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करेगी. इस इवेंट को ‘साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाला इवेंट’ कहा गया है. उन्होंने 2004 में पोलैंड में आयोजित एक इवेंट में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस इवेंट के बाद लिसा ने कहा कि उन्हें एक हफ़्ते तक दर्द होता रहा, लेकिन रिकॉर्ड बनाते समय उन्हें पूरा मज़ा आया. एक्ट्रेस कुछ महीनों से लिली इस इवेंट के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं.
ताकतवर मर्दों को बुला रही अपने पास
इस प्रक्रिया के तहत दुनियाभर के इच्छुक पुरुषों से ईमेल के ज़रिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. चुने गए हज़ार लोगों को इस आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. हाल ही में लिली फिलिप्स ने भी एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि उन्होंने एक दिन में 101 पुरुषों के साथ सेक्स किया है. लिली फिलिप्स ने अपने अनुयायियों और इच्छुक प्रतिभागियों से ईमेल के ज़रिए आवेदन मांगे हैं. इस आयोजन में भाग लेने के लिए दुनिया भर के पुरुष आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया के बाद, 1,000 चयनित प्रतिभागियों को इस आयोजन में भाग लेने का मौका मिलेगा।
अधिक संबंध बनाना कितना खतरनाक?
लिली फिलिप को 24 घंटे तक सेक्स करने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि जब सेक्स होता है तो मांसपेशियां, हृदय स्वास्थ्य और एंडोर्फिन का प्रवाह सक्रिय हो जाता है, जो सामान्य मात्रा में होने पर एक अच्छे वर्कआउट जितना ही फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, अत्यधिक संभोग से चोट, थकावट, निर्जलीकरण और मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं. एडल्ट फिल्म स्टार (Star) लिसा स्पार्क्स को भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने एक हफ़्ते तक दर्द से गुज़रने की बात कही. ऐसी स्थिति में लिली फिलिप को भी ऐसी ही समस्याएं हो सकती हैं, जो उनके शरीर पर भारी पड़ सकती हैं.
Also Read...कैमरे के सामने ये 7 एक्ट्रेस उतार चुकी हैं अपनी साड़ी, ‘Scene’ देखकर लड़कियों के भी छूट जाते हैं पसीने