Posted inबॉलीवुड

अफसाना खान के भाईजान बुलाने पर सलमान ने कही ऐसी बात, सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

अफसाना खान के भाईजान बुलाने पर सलमान ने कही ऐसी बात, सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

मुंबई: टीवी के सबसे चर्चित विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 का आगाज हो चुका है. यह शो 2 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर प्रसारित किया गया है. इस शो बॉलीवुड स्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. वहीं शो के प्रीमियर में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स से लोगों को इंट्रोड्यूज कराया है.

अफसाना खान के भाईजान बुलाने पर सलमान ने कही ऐसी बात, सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 15 के प्रीमियर एपिसोड में अफसाना खान भी दिखाई दी हैं. जिन्हें पहले शो से बाहर कर दिया गया था. वहीं प्रीमियर के दौरान अफसाना खान से भाई जान से ऐसा सवाल पूछ लिया कि वह थोड़ी देर के लिए चुप गए. हालांकि जो सवाल अफसाना ने पूछा वह सवाल उनके फैंस और दोस्त हमेशा ही पूछते हैं.

शादी के सवाल पर सलमान ने दिया ऐसा जवाब, अफसाना हो गईं शांत

अफसाना खान ने भी बिग बॉस प्रीमियर में सलमान से पूछ लिया कि वह आखिर शादी कब कर रहे हैं. सलमान पहले भी कई बार इसका जवाब घुमा फिरा कर दे चुके हैं और कई बार उन्होंने शादी के सवालों को इग्नोर भी किया है. हालांकि अफसाना को जवाब देते हुए सलमान ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा की थोड़ा सा टाइम है बल्कि थोड़ा सा टाइम बीत चुका है’. इस पर अफसाना ने हैरान होते हुए कह दिया कि आप आखिर शादी के बिना कैसे रह सकते हैं.

अफसाना खान के भाईजान बुलाने पर सलमान ने कही ऐसी बात, सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

इतना ही नहीं उन्होंने सलमान से पूछा कि क्या वह उन्हें भाई बुला सकती हैं. इस पर सलमान ने कहा कि, ‘जरूर बोलिए, ऐसे लगता है मै पूरे हिंदुस्तान का भाई बन चुका हूं’. वहीँ भाईजान की इन बातों से ऐसा लग रहा है कि वह अब शादी करने के मूड में नहीं है. वह अपने दिल से शादी का ख्याल निकल चुके हैं. उनकी बातों से ये भी लग रहा है कि वह अब किसी के प्यार में चक्कर में भी नहीं पड़ना चाहते हैं.

घर में एंट्री से पहले अफसाना खान ने सलमान को बनाया भाई, पूछे शादी पर सवाल

कई हसीनाओं से जुड़ चुका है सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम हिंदी सिनेमा की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चूका है. लेकिन किसी से भी उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया है. सबसे पहले सलमान खान का नाम एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से जुड़ा था. वहीं इनकी शादी का कार्ड भी छप चुका था.लेकिन शादी नहीं हो पाई थी. इसके बाद सलमान का नाम ऐश्वर्या संग भी जुड़ा था, लेकिन एक बेहद ही खराब मोड़कर उनका रिश्ता खत्म हुआ था. इसके बाद सलमान की लाइफ कटरीना आईं. लेकिन इनकी भी शादी नहीं हो पाई और ब्रेकअप हो गया.

अफसाना खान के भाईजान बुलाने पर सलमान ने कही ऐसी बात, सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

वहीं अगर बिग बॉस की बात करें तो अफसाना खान घर में जाने वाली 11वीं कंटेस्टेंट बनी. उन्होंने स्टेज पर एक धमाकेदार एंट्री ली. सलमान खान के लिए स्टेज पर उन्होंने गाने भी गाए. हालांकि बिग बॉस में आने की खबर जब सामने आई थी उस दौरान ही उन्हें पैनिक अटैक आ गया था.

शमिता शेट्टी के बाद बिग बोस के घर में अफसाना खान ने की धमाकेदार एंट्री

जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थीं. इसके बाद मेकर्स ने उन्हें मेडिकल सुविधाएं दी. उस दौरान पैनिक अटैक आने की वजह से अफसाना ने शो में एंट्री ना करने का फैसला किया था. हालांकि अब उनकी तबियत ठीक है और वह शो में नजर आएंगी.

अफसाना खान के भाईजान बुलाने पर सलमान ने कही ऐसी बात, सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

बता दें बिग बॉस 15 में में जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियान, विधि पांड्या,  सिंबा नागपाल, उमर रियाज, ईशान सहगल, डॉनल बिष्ट, अकासा सिंह और करण कुंद्रा एंट्री कर चुके हैं.एक बार फिर ऑडियंस को लड़ाई-झगड़ों के साथ प्यार-मोहब्बत भी देखने को मिलेगी.

अफसाना खान के भाईजान बुलाने पर सलमान ने कही ऐसी बात, सुनकर आप हो जाएंगे हैरान