‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दौरान एक लिंक साझा करते हुए पोस्ट की है, जिसको लेकर अब लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए साझा की गई वीडियो में अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा है कि, “गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर बधाई देने के बजाय आज वह एक पुराने मुद्दे पर बात करने वाले हैं।
टेलीविजन पर शौर्य की परेड देखना और झंडा लहरा कर गौरवान्वित महसूस करना तो ठीक है, लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि, हम अब तक सुपर पावर बनकर क्यों नहीं उभर रहे हैं”? दरअसल इस वीडियो में मुकेश खन्ना ने महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर काफी बातें की है। उन्होंने देश को सुपर पावर ना बनने को लेकर नेहरूवाद को दोषी ठहराया है।
अभिनेता ने कहा कि, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जब भी आता है, तो हम सब को बहुत ही गर्व महसूस होता है कि हम इस दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक कंट्री में है लेकिन इस मौके पर गौरवान्वित होने के साथ ही साथ में एक बहुत ही टिस भी होती है।
उन्होंने कहा कि,
“अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी जी ने अपनी बात ना मानकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को हमारे देश का प्रथम प्रधानमंत्री बनाया होता तो आज हमारा देश कहां से कहां पहुंच चुका होता”।
शक्तिमान सीरियल में शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना नाराजगी जाहिर करते हुए आगे कहते हैं,
“यदि भगत सिंह को भी मरने नहीं दिया जाता, जी हां भगत सिंह को गांधी जी के द्वारा बचाया जा सकता था। अगर भगत सिंह जीवित रहते तो आज हमारा देश कहां से कहां पहुंच गया होता। येस! चंद्रशेखर आजाद जी को भी मारा ही गया है। उन्हें मार देने के पीछे बहुत बड़े राज छुपे हैं, क्योंकि किसी ने जानकारी दी कि, वह इलाहाबाद अल्फ्रेड पार्क में छुपे हुए हैं। अगर यह सारे महान-महान लोग जीवित रहते तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री बनते तो आज हमारा देश कितनी तरक्की कर चुका होता, कहां से कहां होता”।
पोस्ट की गई वीडियो में मुकेश खन्ना आगे कहते हैं कि,
” मुझे तो कभी-कभी बहुत ज्यादा गुस्सा भी आता है और साथ ही साथ हैरानी भी होती है कि, क्यों पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश का शहरीकरण कर दिया? देश की 75% आबादी गांव में निवास करती है, गांव का ही सुधार क्यों नहीं किया गया। आज अगर गांव आबाद हो जाते, सशक्त होते तो देश हमारा कहां से कहां पहुंच चुका होता। हमारा देश सुपर पावर बन गया होता”।