Bipasha Basu: बॉलीवुड में स्टारडम के साथ-साथ विवाद भी अक्सर कलाकारों के साथ चलते हैं. हाल ही में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर एक पुराने वीडियो की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें वो खुद की तुलना बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है, बल्कि मृणाल को लोगों के गुस्से और आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.
“मैं बिपाशा से बेहतर हूं”
Log apne downfall ka reason khud hi bante hai 🥴 pic.twitter.com/2Pl5eugKLx
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) August 12, 2025
मामला तब सामने आया जब मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जो उनके टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के दिनों का है. वीडियो में, वह अपने को-एक्टर अर्जित तनेजा से बात करती हुई और उनसे पूछती नज़र आ रही हैं कि क्या उन्हें मसल्स वाली लड़कियां पसंद हैं. जब अरिजीत जवाब देते हैं कि उन्हें फिट लड़कियां पसंद हैं, तो मृणाल कहती हैं, “तो बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से शादी कर लो.”
जब अरिजीत बिपाशा की तारीफ करते हैं, तो मृणाल बिना किसी हिचकिचाहट के कहती हैं, “मैं बिपाशा से बेहतर हूं.” अब हुआ ये कि इस पुराने बयान के बाद लोग नाराज हो गए.
Also read…‘लखनऊ में बनी मिसाइल बरपाएंगी दुश्मनों के अड्डों पर कहर’ – ध्वजारोहण के बाद गरजे सीएम योगी
नेटिज़न्स ने मृणाल पर लगाए कई आरोप
वीडियो के वायरल होते ही नेटिज़न्स ने मृणाल पर अहंकार, ईर्ष्या और बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया. कई यूज़र्स ने कहा कि एक कलाकार को दूसरे कलाकार की उपलब्धियों का सम्मान करना चाहिए और तुलना करके खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
एक यूजर ने लिखा, ‘जिसने इंडस्ट्री में अपने लिए जगह भी नहीं बनाई, वह खुद की तुलना बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जैसी आइकॉनिक एक्ट्रेस से कर रही है!’ एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘बिपाशा जैसी एक्ट्रेस मृणाल जैसी सौ एक्ट्रेस को नाश्ते में खा सकती हैं.’
दोनों का करियर

मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की बात करें तो उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर ‘राज’, ‘जिस्म’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों से खुद को ग्लैमर क्वीन और दमदार अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया. आज भी उनका नाम इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड, फिट और स्वतंत्र विचारों वाली अभिनेत्रियों में गिना जाता है.