Only-3-Winners-In-Bigg-Boss-History-Who-Won-The-Hearts-Of-Not-Only-Fans-But-Also-Salman-Khan

Salman Khan: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के हर सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि इसके अब तक तीन सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। दर्शकों को शो में कंटेस्टेंट द्वारा होने वाला लड़ाई-झगड़ा खूब पसंद आता है। बता दें कि सलमान खान बिग बॉस के सीजन 4 से लगातार इसे होस्ट करते आ रहे हैं, जिसका सिलसिला साल 2011 से शुरू हुआ था। इस बीच हम आपको बिग बॉस के इतिहास के उन 3 विनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फैंस का ही नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) का भी दिल जीता।

1.सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस के सीजन 13 में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने गेम से खूब वाहवाही लूटी। फैंस ने भी उनके खेल को काफी पसंद किया। जहां सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं, तो वहीं भाईजान ने खुलकर टीवी एक्टर सिद्धार्थ को सपोर्ट किया था। सिद्धार्थ अपने दम पर ये गेम खेलते हुए नजर आए थे।

हाल ही में बिग बॉस 18 में भी सलमान ने सिद्धार्थ का नाम लेते हुए कहा था कि बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला को वन मैन आर्मी बता दिया। सलमान ने कहा कि जैसे आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच दोस्ती और दुश्मनी जो भी थी खुलकर दिखाई देती थी। वन मैन आर्मी था वो। कोई भी वैसा सदस्य इस शो में उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है।

2.गौतम गुलाटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Gulati (@welcometogauthamcity) 

टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 8 का खिताब अपने नाम किया था। फैंस ने उनके गेम को काफी पसंद किया था। वहीं गौतम सलमान खान (Salman Khan) के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक थे। सलमान ने कई बार गौतम का सपोर्ट भी किया था। वहीं एक इंटरव्यू में गौतम ने बताया था कि वह सलमान से एक पार्टी में मिले थे।

उन्होंने मुझसे मेरे प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा था, जिन पर मैं काम कर रहा था। मैंने उनसे कहा कि जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, वैसी नहीं हैं जैसी मैं करना चाहता हूं और कुछ फिल्में अटकी हुई हैं। उन्होंने तुरंत मुझे उनके साथ काम करने के लिए कहा। मैं उस समय अपने कानों पर विश्वास नहीं कर सकता था। मैंने सलमान खान ने फिर पूछा और कहा – हां, बेशक, मेरा नंबर ले लो।

3.शिल्पा शिंदे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) 

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर रही थीं। शिल्पा इस सीजन की स्ट्रांग कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने हिना खान को मात देकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी। पूरे सीजन नें ना केवल घर के बाहर दर्शकों ने बल्कि सलमान खान (Salman Khan) ने भी शिल्पा शिंदे को खूब सपोर्ट किया था। शो खत्म होने के बाद सलमान और शिल्पा की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी।

बता दें कि शो के दौरान ऐसा कहा जाता था कि सलमान, शिल्पा को बहुत सपोर्ट करते हैं। शिल्पा ने सलमान को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था, शो में आपने मेरा हौसला बढ़ाया जिसके लिए आपका शुक्रिया। मैं आपको किस तरह शुक्रिया कहूं क्योंकि मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।

ये भी पढे़ं: ऋतिक रोशन से 380 करोड़ रुपये की एलिमनी लेने के बाद भी कंगाल हुई सुजैन खान, मुंबई की इस छोटी सी जगह रहने पर हुई मजबूर

मेलबर्न में भारत को रौंदकर फूला पैट कमिंस का सीना, रोहित शर्मा की कर दी बेइज्जती, बोले- अब सिडनी की बारी