Only-For-18-These-3-Web-Series-Of-Ullu-Broke-All-Records-Of-Bold-Scenes
These 3 web series of Ullu broke all the records of bold scenes, the heat will double

Web series: नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की भरमार है. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो बोल्ड और कामुक कंटेंट के मुरीद हैं. ऐसे लोगों के बीच उल्लू ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है. तो चलिए आगे बताते हैं अगर आप भी बोल्ड और सेक्सी कंटेंट के दीवाने हैं तो उल्लू ऐप की ये 3 बेहद पॉपुलर वेबसीरीज (Web Series) देख सकते हैं. जिसे देखकर बूढ़े और जवान सबका मन मचलने लगेगा.

कविता भाभी

Most Popular Webseries
Most Popular Webseries

इस वेबसीरीज (Web series) में कविता राधेश्याम ने मुख्य भूमिका निभाई है जो रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं। इस वेबसीरीज के हर एपिसोड में एक नई कहानी देखने को मिलती है. कविता भाभी लोगों से फोन पर बात करती हैं.

वेब सीरीज ‘कविता भाभी’ की कहानी एक शादीशुदा महिला की कहानी है जो अपने पति के साथ-साथ अपने पड़ोसियों और कुछ अजनबियों के साथ भी संबंध बनाने से नहीं कतराती है. इस वेब सीरीज में उनके किरदार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि उल्लू पर रिलीज हुई इस सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदें पार होती नजर आ रही हैं. कविता भाभी अपनी सास पर खूब अत्याचार करती हैं और साथ ही अपने पति को भी अपने काबू में रखती हैं। इसी वजह से कविता भाभी बाहर जाकर अफेयर करने लगती हैं.

Also Read….कोलकाता नाइट राइडर्स ने फतह किया दिल्ली का किला, घर में घुसकर दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से चटाई धूल

जाने अंजाने

यह उल्लू ऐप की सबसे लोकप्रिय वेबसीरीज (Web series) में गिनी जाती है और इस वेबसीरीज के पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं. सीजन एक में एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई गई थी जो शादी करने के बाद साथ रहते हैं. लेकिन एक दिन रवि नाम के एक आदमी का तबादला हो जाता है और उसकी पत्नी चांदनी को गांव जाना पड़ता है.

रवि की गैरमौजूदगी में चांदनी अपने ससुर से संबंध बना लेती है और इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. ऐसे सीन को लोग काफी देखना पसंद करते हैं वे देखने के लिए अंदर से अत्यधिक उत्सुक रहते हैं.

झुमके

कई उल्लू वेबसीरीज की तरह इस उल्लू हॉट वेब सीरीज (Web series) की कहानी भी मकान मालिक और नौकरानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो में एक घरेलू नौकरानी की मुख्य भूमिका देखने को मिलेगी जिसे अपनी मालकिन के झुमके बेहद पसंद हैं.

हालांकि, इन झुमकों की कीमत लाखों में है और इतने पैसे ला पाना इस नौकरानी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में यह नौकरानी मकान मालिक से बात करती है और यह महिला झुमकों के लिए अपना शरीर बेच देती है. हालांकि, कहानी में कई ट्विस्ट भी देखने को मिलते हैं।

Also Read…6,6,6,6,6,6… भारत की महिला टीम ने ODI में मचाया तहलका, विस्फोटक बल्लेबाजी से ठोक डाले 435 रन!