OTT New Webseries: साल 2024 बस कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा और नया साल 2025 दस्तक की दहलीज पर खड़ा है। लेकिन जाते-जाते साल का आखिरी महीना अपने साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Webseries) पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज लेकर आया है। जो आपका भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगी।
दिसंबर के तीसरे हफ्ते में आपको नेटफ्लिक्स से लेकर जियो सिनेमा तक डॉक्यूमेंट्री से लेकर कॉमेडी और सस्पेंस सब देखने को मिलेगा। इस हफ्ते 16 से 22 दिसंबर के बीच कई सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिन्हें आप देख सकते हैं।
गर्ल्स विल बी गर्ल्स
प्रीति पाणिग्रही, कानी कुसरुति और केसव बिनॉय किरण स्टारर फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Webseries) प्राइम वीडियो पर 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है। शुचि तलाती द्वारा निर्देशित एक इंडो-फ्रेंच ड्रामा फिल्म है। ये हिमालय की तलहटी में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में रहने वाली 16 साल की मीरा की कहानी है।
यो यो हनी सिंह
बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह भी इसे हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Webseries) पर धमाल मचाने को तैयार हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की जिंदगी के कहई पहलू देखने को मिलेगे। उनकी डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
सफेदपोश
अगर आपको रॉबरी पर बेस्ड फिल्में पसंद है तो एक्शन थ्रिलर फिल्म सफेदपोश आपके लिए है। इस फिल्म में धोखेबाजों के एक ग्रुप को दिखाया गया है, जो पहले डकैती की योजना बनाते हैं फिर एक शातिर अपराधी का सामना करते हैं। एक महीने से भी कम समय के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Webseries) पर रिलीज होगी। ये फिल्म 20 दिसंबर को अहा पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में प्रिया भवानी शंकर, सत्य देव, अमृता अयंगर और जेनिफर पिकिनाटो जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
पानी
मलयालम फिल्म पानी एक मैरिड कपल की कहानी है। जिनकी लाइफ में दो क्रिमिनल नेचर वाले युवाओं के आने से हलचल मच जाती है। इस फिल्म में जोजू जॉर्ज, सागर सूर्या, मेरलेट एन थॉमस और जुनैज वीपी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर को सोनी लिव (OTT New Webseries) पर रिलीज होगी।
द सिक्स ट्रिपल एट
अमेरिकी वॉर ड्रामा द सिक्स ट्रिपल एट भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी 855 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। ये महिलाएं तीन साल से डिलीवर नहीं हुए मेल के बैकलॉग को ठीक करने के लिए युद्ध में शामिल हुई हैं। उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है। फिर ये दिए गए समय से पहले 17 मिलियन से ज्यादा मेल को सॉर्ट करने में कामयाब हो जाती हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Webseries) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
मूनवॉक
इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Webseries) जियो सिनेमा पर फिल्म मूनवॉक भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में दो चोरों की जिंदगी दिखाई गई है। इस फिल्म में समीर कोचर, अंशुमान पुष्कर और निधि सिंह मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर है।
मैकेनिक रॉकी
तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म मैकेनिक रॉकी भी दिसंबर के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Webseries) पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका में है। साथ ही विश्वक सेन भी अहम किरदार में हैं। मैकेनिक रॉकी को 20 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पूनम पांडे ने बेशर्मी की पार की सारी हदें, अपने वायरल वीडियो पर दी सफ़ाई, बोलीं – ‘कुछ दिखाई नहीं दिया..’