ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां नए ऐक्टर्स को अपनी स्किल्स दिखाने का मौका दिया जाता है। ओटीटी पर आए दिन कई प्रकार की Webseries रिलीज होती रहती हैं। वहीं, इन वेबसीरीज पर लोगों द्वारा क्वालिटी कॉन्टेंट को ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में उल्लू ऐप को उसकी बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। इस ऐप पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज हैं लेकिन हाल ही में वेब सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिस सीरीज के हर सीजन में बोल्डनेस की मर्यादा टूटती हुई नजर आई हैं। आइये जानते है उस Webseries के बारे में।
‘रीति रिवाज’ Webseries में बोल्डनेस का तड़का
दरअसल हाल ही में उल्लु एप पर एक वेब सीरीज काफी ज्यादा छाई हुई है। बता दें ये वेब सीरीज का नाम है रीति- रिवाज, जो कि हिंदी Webseries है। इस सीरीज के लांच होते ही इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज में बोल्डनेस का तड़का भी काफी हाई है। इसके साथ ही ये सीरीज कई हिस्सों में बंटी हुई है और पुराने विश्वास और मजबूरियों पर आधारित ऐसे रीती रिवाजों को दर्शाती है, जोकि आधुनिक समाज में बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है।
हर सीजन के साथ बोल्डनेस लेवल में भी बढ़ोत्तरी
दरअसल रीति रिवाज वेब सीरीज में महाराष्ट्र की वाटर वाइव्स की कहानी को दिखाया गया है, जिसके माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि पानी लाने के अलावा भी इन महिलाओं की कुछ इच्छाएं होती है, जो अधूरी रह जाती है। बहरहाल इसका कंटेंट भी काफी बोल्ड है। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरीज के हर सीजन में बोल्डनेस की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
परिवार संग देखने की न करे भूल
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह की सीरीज सामने आती रहती है, जिसका कंटेंट दर्शकों को पसंद भी आता है, वहीं कुछ सीरीज अपने काफी बोल्ड कंटेट की वजह से ट्रोल भी की जाती है। इसी ही ये वेब सीरीज है जिसे काी पसंद तो किया जा रहा है लेकिन रीति रिवाज सीरीज को परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज में काफी इंटरमेट सीन्स है जो कि मर्यादा को पार करते है।