OutSider Actress: बॉलीवुड में प्रतिभाशाली एक्ट्रेस की कमी नहीं है। इंडस्ट्री के स्टारकिड्स को छोड़कर कई आउटसाइडर्स एक्ट्रेस भी अपनी प्रतिभा के दम पर अपना नाम बना रही है। क्योंकि इंसान को उनके नाम से ज्यादा उनके काम से जाना जाता है। जहां इंडस्ट्री में एक तरफ स्टारकिड्स की भरमार है तो वहीं आउटसाइडर (OutSider Actress) भी किसी से कम नहीं हैं।
आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी आउटसाइडर एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अपना दबदबा बना रखा है और साल 2024 में इन्होंने सफलता के झंडे गाढ़ दिए।
1.तापसी पन्नू
View this post on Instagram
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का। हाल ही में आउटसाइडर एक्ट्रेस (OutSider Actress) ने इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे किए हैं। तापसी की फिल्म चश्मे बद्दूर एक न्यूकमर से लेकर लीडिंग एक्ट्रेस तक का उनका सफर शानदार रहा है। बेबी में किए गए आकर्षक कैमियो से लेकर दिलचस्प लीगल ड्रामा पिंक में मीनल अरोड़ा के अविस्मरणीय किरदार और मुल्क की दमदार आरती मोहम्मद तक, तापसी ने यह दिखा है कि वह समाज के मुद्दों को उठाने वाली चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाने से डरती नहीं हैं। फिल्म हसीन दिलरुबा में रानी कश्यप के किरदार का चित्रण उनकी प्रतिभा को उजागर करता है और विक्की कौशल के साथ फिल्म मनमर्जियां में में उनकी मैग्नेटिक केमिस्ट्री को कौन भूल सकता है।
अनेक बाधाओं और रुकावटों के बावजूद उनका बहादुरी से सामना कर तापसी ने कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ इंडस्ट्री में खुद की एक पहचान बनाई है। एक आउटसाइडर के रूप में उन्होंने एक ऐसा रास्ता बनाया है, जिस पर चलकर अनगिनत लोग अपने सपनों को पूरा करने और कभी भी हार न मानने के लिए प्रेरित होंगे। प्रतिष्ठित ब्रांड्स का चेहरा बनने से लेकर फिल्म निर्माण तक तापसी की स्टार पावर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वह लोगों के लिए एक सच्ची पथप्रदर्शक, आशा की किरण और एक आदर्श हैं।
2.मृणाल ठाकुर
View this post on Instagram
मृणाल ठाकुर आज साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा के दम पर पहचान बना चुकी हैं। मृणाल की फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। मृणाल भी एक आउटसाइडर (OutSider Actress) हैं। उन्होंने साल 2012 में टीवी में डेब्यू किया था। उन्हें अपने कॉलेज के दौरान ही पहला शो मुझसे कुछ कहती…ये खामोशियां मिल गया था। इसके अलावा वह और कई शोज में नजर आईं, लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य से मिली। इस शो में उन्होंने लीड एक्ट्रेस की बहन का किरदार निभाया था।
बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने मराठी फिल्मों में काम किया था। अब वो हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं। मृणाल को रोमांस क्वीन कहा जाता है। उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं। एक्ट्रेस अब तक लव सोनिया, सुपर 30, बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज, धमाका, जर्सी, सीता रामम, लस्ट स्टोरी 2, पीपा, आंख मिचौली, हाय नन्ना, द फैमिली स्टार, कल्खि 2898 एडी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं उनके हाथ में अब भी कई फिल्में हैं। जिनमें वो पूजा मेरी जान, है जवानी तो इश्क होना है और सन ऑफ सरदार 2 हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं हॉटस्टार की सबसे बेस्ट वेब सीरीज़, टूटे दिल वालों के लिए बनी प्रेरणा, सालों तक नहीं निकलेगी दिमाग से कहानी