P-Balachandra-Kumar-Famous-Director-Died-Suddenly

P.Balachandra Kumar: फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बता दें कि फेमस डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार का निधन हो गया है। बता दें कि पिछले समय से वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पी बालचंद्र कुमार (P.Balachandra Kumar) ने आज सुबह यानी शुक्रवार सुबह 5:40 पर एक निजी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। निर्देशक का केरल के चेंगन्नूर के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर का हुआ निधन

डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार (P.Balachandra Kumar) को लेकर बताया जा रहा है कि वह किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। डायरेक्टर की पत्नी शीबा ने पिछले महीने उनके इलाज के खर्च को लेकर आर्थिक मदद मांगी थी। लेकिन लंबे समय से किडनी और दिल की बीमारियों से जुझने के बाद डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि पी बालचंद्र कुमार 2007 में केरल में एक्ट्रेस पर हुए हमले और अपहरण के मामले में मुख्य गवाह थे।

डायरेक्टर ने दोस्त के खिलाफ दी थी गवाही

P.balachandra Kumar
P.balachandra Kumar

बता दें कि पी बालचंद्र कुमार (P.Balachandra Kumar) 2017 के अपहरण और मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी एक्टर दिलीप के दोस्त थे। बाद में उन्होंने अपने दोस्त के खिलाफ ही गवाही दी और इस मामले में कई बड़े खुलासे भी किए। उन्होंने आरोप लगाया था कि एक्टर के पास हमले के दृश्य थे और उन्होंने गवाहों को प्रभावित करने की भी कोशिश की थी। डायरेक्टर ने अपनी गवाही में बताया था कि मुख्य आरोपी पल्सर सुनी को दिलीप के घर पर देखा गया था। यह मामला एक एक्ट्रेस के अपहरण का था जिसका कथित तौर पर दिलीप के कहने पर अपहरण किया गया था।

विराट कोहली की कप्तानी में शेर जैसा प्रदर्शन करता था ये खिलाड़ी, रोहित की कैप्टेंसी में बन गया चूहे जैसा

दोस्त ने की डायरेक्टर के निधन की पुष्टि

P.balachandra Kumar
P.balachandra Kumar

इस मामले में एक्ट्रेस के साथ मारपीट की जाती थी और सब रिकॉर्ड कर लिया जाता था ताकि बाद में इसका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा सके। निर्देशक पी बालचंद्र कुमार (P.Balachandra Kumar) इस हाई प्रोफाइल मामले में शामिल होने के लिए फेमस थे। इसके अलावा वह साल 2013 में रिलीज हुई अपनी फिल्म काउबॉय के लिए भी काफी मशहूर हैं। अब उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बता दें कि डायरेक्टर के एक्टर दोस्त ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: शाहरूख खान के साथ दिलजीत दोसांझ का DON गाना हुआ रिलीज, तेजी से इंटरनेट पर हुआ वायरल