Pak Industry Is Begging With A Bowl In Hand
Pak industry is begging with a bowl in hand

Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के साझेदारों को ठिकाने लगाकर कब्रिस्तान बना दिया है. भारत ने पाकिस्तान में ऐसा कोहराम मचाया है कि पूरी रात पाकिस्तान में मौत के करीब होने का अहसास होता रहा. पूरे पाकिस्तान में तबाही मची हुई है. हर कोई हैरान और परेशान है. इसलिए पाकिस्तानी सरकार को दुनिया से भीख मांगनी पड़ रही है. तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे पाकिस्तानी इंडस्ट्री (Pakistan Industry) ने हाथ में कटोरा लेकर भारतीयों से भीख मांगी।

Pakistan Industry ने भारतीय दर्शकों से मांगी भीख

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तानी इंडस्ट्री (Pakistan Industry) की हालत इतनी खराब हो गई है कि वो एक-एक पैसे को मोहताज हो गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट करते हुए लिखा गया कि एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल Hum TV दर्शकों से भारतीय नाटक देखने की भीख मांग रहा है. भारत में पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन होने के बाद उनकी हालत इतनी खराब हो गई है कि वे दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.

Also Read…हानिया आमिर और फवाद खान भारत की वजह से हुए कंगाल, नहीं कमा पा रहे 50 हजार तक भी….

लोगों ने कमेंट कर लिए खूब मजे

इस पोस्ट को शेयर करते ही यूज़र्स के लगातार कमेंट आने लगे. एक ने लिखा देख जाए तो उनके म्यूजिक इंडस्ट्री (Industry) और ड्रामा इंडस्ट्री इंडियंस ही चला रहे थे. दूसरे ने लिखा दर्शक संख्या हमसे चाहिए और आतंक भी हमपे। कितने बड़े पाखंडी हो तुमलोग पाकिस्तानी। तीसरे ने लिखा जो इंडियंस देख रहें हैं वे गद्दार हैं, चौथे ने लिखा बिखारी के हाथ में सोने की कटोरी देदो वो मांगेगा भीख ही, वहीं अन्य ने लिखा जो भी इंडियन देखेगा वो 3 महीने में टकला होने लगेगा…चाहे लड़का हो या लड़की।

भारत सरकार ने की करवाई

हमलों के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारत ने यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा लोकप्रिय ‘हरपल जियो’ और ‘हम टीवी’ समेत कई टीवी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत सरकार ने यह फ़ैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद गृह मंत्रालय की सिफ़ारिशों के आधार पर लिया है. पाकिस्तानी नाटकों को देश में बड़े पैमाने पर प्रशंसक मिल रहे हैं, जो अपनी भावनात्मक कहानियों, रिलेवेंट कैरेक्टर्स और छोटे एपिसोड की लंबाई के कारण भारतीय परिवारों के लिए मनोरंजन का एक बड़ा स्रोत बन गए हैं.

यूट्यूब पर पाकिस्तानी ड्रामे का क्रेज 2016 में फवाद खान और सनम सईद अभिनीत जिंदगी गुलजार है से शुरू हुआ और हमसफर, मेरे हमसफर और तेरे बिन जैसी हिट फिल्मों के साथ आगे बढ़ा। राजनीतिक तनाव के बावजूद, भारतीय दर्शकों ने यूट्यूब पर इन ड्रामों को देखना जारी रखा. माहिरा खान, वहाज अली और युमना जैदी जैसे कलाकार सीमा पार बेहद लोकप्रिय हो गए हैं, तथा ऑनलाइन प्रशंसक पेज और चर्चाएं बढ़ रही हैं.

Also Read…जंग में ही नहीं, दिल के मामले में भी इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर दिल हार चुके हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स