Pakistani-Actor-Fawad-Khan-Will-Rule-The-Hearts-Of-Fans-Again-Will-Be-Paired-With-This-Bollywood-Beauty

Fawad Khan: बॉलीवुड में पाकिस्तानी स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। इन्हीं में से एक हैं एक एक्टर फवाद खान। जिन्हें हिंदुस्तान में काफी पसंद किया जाता है। आम लड़कियां तो इन पर फिदा रहती ही हैं, लेकिन कई बार बॉलीवुड सेलेब्स भी इन पर खुलकर प्यार लुटाते नजर आ चुके हैं। हालांकि, पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगने के बाद ये अब किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर नहीं आते हैं। फैंस इन्हें दोबारा से देखना चाहते हैं, लेकिन अब लगता है कि फैंस का इंतजार जल्दी खत्म होने वाला है। जल्द ही फवाद खान (Fawad Khan) की हिंदी सिनेमा में वापसी होने वाली है।

Fawad Khan की होगी बॉलीवुड में वापसी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narcissus (@narcissus.pk) 

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) फिल्म कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल में नजर आ चुके हैं। अब एक बार फिर से एक्टर बॉलीवुड की इस हसीना के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। लंबे समय के बाद एक्टर की बॉलीवुड में वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फवाद खान को एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के साथ कास्ट किया जा रहा है। दोनों एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आ सकते हैं।

इस हसीना के साथ रोमांस करेंगे Fawad Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fawad A Khan (@fawadkhan81) 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में फवाद खान (Fawad Khan) की जोड़ी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा के साथ बनने जा रही है। अभी तक न तो प्रोजेक्ट का नाम रिवील हुआ है और न ही डायरेक्टर का नाम सामने आया है। हालांकि, ये जानकारी जरूर सामने आ रही है कि प्रोजेक्ट की शूटिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है, क्योंकि दोनों ही एक्टर का स्केड्यूल अभी बिजी चल रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी और फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि, इससे पहले ये भी खबर आई थी कि फवाद की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है।

बर्थडे पर किसी ने नहीं दिया गिफ्ट, तो चेन्नई टेस्ट के बाद उदास हुए आर अश्विन, कही भावुक कर देने वाली बात

ऐसी होगी Fawad Khan की फिल्म की कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fawad A Khan (@fawadkhan81) 

बता दें कि फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म की कहानी मोहब्बत में धोखा खाए दो प्रेमियों पर आधारित होगी, जो किस्मत से एक-दूसरे से मिलते हैं। बुरे वक्त में एक-दूसरे की मदद करते हैं और इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। फिल्म में फवाद को खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है। रिद्धी इस किरदार में सटीक बैठती हैं। बता दें कि फवाद ने साल 2014 में सोनम कपूर के साथ फिल्म खूबसूरत से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पैदा होने पर उनसे नफरत करने लगे थे दादा राज कपूर, देखना भी नहीं चाहते थे शक्ल, रख दी थी ये शर्त

"