Pakistani Actress: 19 नवंबर को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ (Narendra Modi Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘वर्ल्डकप 2023’ (World Cup 2023) का मैच खेला गया। जिसमें भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। विश्वकप में भारत की हार के बाद ये स्वाभाविक था कि पाकिस्तान मजे लेगा, जिसका एक नमूना हाल ही में देखने को मिला है। बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने टीम इंडिया की हार के बाद ट्वीट कर इंडिया का मजाक उड़ाया। हालांकि एक्ट्रेस को ये ट्रोलिंग भारी पड़ गई और लोगों ने एक्ट्रेस को ही निशाने पर ले लिया।
Pakistani Actress ने भारत की हार का उड़ाया मजाक
Aaj pados mein TV phoot rahey hain 😂 https://t.co/S3FhnUbUnM
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 19, 2023
दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) ने एक टूटी हुई टीवी का एक फोटो शेयर किया और लिखा,आज पड़ोस में टीवी फूट रहे हैं और साथ ही सहर ने लाफिंग इमोजी भी बनाई। एक्ट्रेस ने कई और ट्वीट भी किए है, जिनमें वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के मजे ले रही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को डिजर्विंग विनर भी बताया। बता दें कि सहर पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान इंडिया के खिलाफ बोलकर लाइमलाइट में रहीं,भारत के सेमीफाइनल मैच जीतने पर सहर ने टीम इंडिया की फिनाले में हार की दुआ मांगी थी। उस वक्त भी सहर को इंडिया के खिलाफ नफरत फैलाने पर ट्रोल किया गया था।
यूजर ने लगाई एक्ट्रेस की क्लास
Aaj pados mein TV phoot rahey hain 😂 https://t.co/S3FhnUbUnM
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 19, 2023
team match हार गई तो हार गईं… कौनसी पहली बार हारी है??
हम पाकिस्तानियों जैसे बेवकूफ नही है जो अपने TV तोडे.. समझी आंटी??
हमको और भी बहुत कुछ देखना होता है TV पर।🤣🤣🤣— bond007 (@trueindian2401) November 19, 2023
वहीं इसे लेकर अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) को पड़ोसी मुल्क के खिलाफ नफरत फैलाने पर ट्रोल किया जा रहा है। भारत में टीवी टूटने का झूठा दावा करने पर यूजर ने सहर की क्लास लगा दी है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) की क्लास लगाते हुए एक यूजर ने लिखा – हम इंडियन लोग सिविलाइज्ड हैं, हमें पाकिस्तानी फैंस से कंपेयर मत करो। हम हार को विनम्रता के साथ स्वीकारते हैं। दूसरे यूजर ने कहा – हम भारतीय मैच हारने के बाद पाकिस्तानियों की तरह ऐसे बिहेव नहीं करते जैसे तुम लोग वहां करते हो, समझे। एक अन्य यूजर ने लिखा – तुम्हारे पास तो अब टीवी भी नहीं बचे फोड़ने के लिए। क्योंकि हर साल फोड़ दिए जाते हैं, इस बार 10 मैच में से 6 हारे हो, सिर्फ कटोरा बचा है तुम्हारे पास भीख मांगने के लिए,अगर उसे भी फोड़ दिया तो किसमे मांगोगे?
कौन है सहर शिनवारी?
सहर पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) और टिकटॉक स्टार है। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वो कई ऐड्स में भी नजर आई हैं। सहर 2022 में चर्चा में आई थी। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐलान किया था, अगर इंडिया हारी तो वो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी। सहर एक्टिंग फील्ड में भी काम कर चुकी हैं। कॉमेडी शो शेर सवा सेर से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सहर को उनके काम से ज्यादा विवादित ट्वीट्स की वजह से जाना जाता है। उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने पर बाबर आजम समेत बाकी खिलाड़ियों से इस्तीफा मांगा था।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में घटिया प्रदर्शन की वजह से अब नहीं मिलेगा इन 3 खिलाड़ियों को दोबारा मौका, टीम इंडिया से होगी छुट्टी