Palak-Muchhal-Has-Given-New-Life-To-3000-Children-Her-Name-Is-Registered-In-Limca-Book-Of-Records

Palak Muchhal: बॉलीवुड के सितारे अपनी बेहतरीन और मंहगी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं लेकिन इनमें से ही कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो इंसानियत को कभी नहीं भूलते और लगातार समाज के लिए कुछ ना कुछ योगदान देते रहते हैं। सलमान खान, सोन सूद, अक्षय कुमार और ऐसे ही तमाम कई सितारों के नाम आपने अक्सर सुने ही होंगे जो समाज के लिए किए गए कार्यों से सुर्खियों में आते रहते हैं लेकिन इस फहरिस्त में एक और नाम है जिसे काफी कम लोग जानते हैं और वो नाम है प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल।

जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें की महज ढाई साल की उम्र में गाना शुरू करने वालीं पलक (Palak Muchhal) अभी तक 3000 बच्चों को एक नई जिंदगी दे चुकी हैं। और उनका ये अभियान अभी भी जारी है। पलक खासकर उन बच्चों के लिए काम करती हैं  जो दिल की बीमारियों से जूझ रहे होते हैं।

Palak Muchhal ने आलोक की बचाई जान

Palak Muchhal
Palak Muchhal

इस प्लैबेक सिंगर ने हाल ही में एक बच्चे की सर्जरी करवाकर उसे एक नई जिंदगी दी है। पलक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की है। बता दें कि  8 साल इस बच्चे का नाम आलोक साहू है, जो इंदौर का निवासी है। काफी समय से आलोक हार्ट की बिमारी से जूझ रहा था लेकिन पलक ने उसका इलाज करवा दिया है और अब बच्चा एकदम स्वस्थ है। आलोक के साथ ही पलक (Palak Muchhal) अभी तक 3000 ऐसे बच्चों का इलाज करवा चुकी हैं जो हार्ट संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे।

ऐसे में अब हर कोई इस सिंगर की तारीफें कर रहा है और उनको इस नेक काम के लिए सलाम कर रहा है। बता दें कि सामाजिक कार्यों  के लिए उनको भारत सरकार और अन्य संस्थानों द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है इसके अलावा पलक का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के साथ साथ ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी दर्ज हो चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Muchhal (@palakmuchhal3)

3000 बच्चों की मदद कर चुकी हैं Palak Muchhal

Palak Muchhal
Palak Muchhal

पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने एक इंटरव्यू में इस बात को खुलासा किया था कि उन्हें गरीब लोगों की मदद करना काफी अच्छा लगता है और इसी कारण वो ऐसे बच्चों का इलाज करवाती हैं जिन्हें हार्ट सर्जरी की जरूरत होती है और उनके पैरेंट इस इलाज में आने वाला खर्चा नहीं उठा सकते। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने 3,000 सर्जरी पूरी करवा ली हैं और अभी वो 400 और बच्चों का इलाज करवाना चाहती हैं।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा था ‘ये किसी सपने जैसा लगता है कि, एक छोटी सी पहल जो एक छोटी बच्ची से शुरू किया था वो आज इतना बड़ा मकसद बन गया है और मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा भी बन गया है ये। वो 3,000 बच्चे मेरे लिए तो मेरे परिवार की तरह हैं।’

सलमान खान ने दिया था पहला मौका

3000 मासूमों के लिए फरिश्ता बनी पलक मुच्छल, करवाई हार्ट सर्जरी, दी सभी को नई जिंदगी 

पलक की सबसे पहली फिल्म 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की ‘वीर’ थी। खुद पलक मानती हैं कि सलमान खान की वजह से ही उनके करियर की शुरूआत हुई और उनकी वजह से ही वो यहां तक पहुंच पाई है। बता दें कि पलक ‘कौन तुझे’, ‘मेरी आशिकी’, ‘ओ खुदा’, ‘सनम’ और ‘एक मुलाकात’ जैसे हिट गानों के लिए काफी मशहूर हुई थी।

परिवार के खिलाफ जाकर मुस्लिम बॉयफ्रेंड से इस दिन रजिस्टर्ड वेडिंग करेंगी सोनाक्षी सिन्हा, पिता को नहीं दिया न्यौता