Palak Tiwari

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने बॉलीवुड में बेहद ही कम समय के अंतर्गत काफी फेमस होने में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इन दिनों जहां, Palak Tiwari अपनी डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं तो, वहीं इस बीच पलक की सिजलिंग तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। दरअसल पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है। जिसमें पलक का अंदाज देख सभी फैंस के होश उड़ गए है।

Palak Tiwari ने डीप नेक बिकिनी पहन दिए किलर पोज

Jagran

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपनी एक बेहद ही ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है। जिसमें पलक का अंदाज देख सभी फैंस काफी हैरान हो गए है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पलक तिवारी ने इन तस्वीरों में मैरून कलर की डीप नेक बिकिनी ब्रालेट पहन रखी है। उनके बाल खुले हुए है और वह कैमरे की ओर देखकर स्माइल करते हुए वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। पलक ने इससे पहले दो वीडियो भी शेयर किए थे। जिसमें उन्होंने, डॉक्टर रेशमा का आभार व्यक्त किया था।

Palak Tiwari की तस्वीर हुई वायरल

Palak Tiwari Was Seen Wearing A Deep Neck Bi*Ki*Ni, Fans Went Crazy Seeing Bo*Ld Photos - Informalnewz

इस तस्वीर में पलक डॉक्टर रेशमा (Doctor Reshma) के साथ दिखाई दे रही है।  पलक (Palak) और रेशमा (Reshma) दोनों ही कैमरे की तरफ देखकर स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। ये एक सेल्फी है। जिसे रेशमा ने पहले इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके साथ समय व्यतीत करना किसी ट्रीट से कम नहीं है.’ फोटो में पलक तिवारी (Palak Tiwari) डीप नेक वाइन कलर की ब्रालेट पहने हुए नजर आ रही हैं। बता दें पलक तिवारी  फिल्मों में काम करना चाहती हैं. हाल ही में पलक (Palak) का बिजली-बिजली (Bijlee Bijlee) सॉ़न्ग रिलीज हुआ था जिसमें वो हार्डी संधू (Hardy Sandhu) के संग दिखाई दी थीं।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है पलक

Palak Tiwari Reached The Party Wearing A Very Bo*Ld Dress, Danced With Her Mother, Then People Said – Ashamed Or Not - Informalnewz

बता दें सोशल मीडिया पर पलक तिवारी (Palak Tiwari) काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी हमेशा ही वायरल होते रहते हैं जिसे फैसं खूब पसंद करते हैं। पलक टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी हैं। जो अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। अक्सर मां-बेटी दोनों को एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। इसके साथ ही दोनों रील भी शेयर करती रहती हैं।