Palangtod Webseries: आजकल लोग सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। जिनमें से भारत में एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है उल्लू। इसने युवा पीढ़ी के बीच में सबसे अधिक पॉपुलैरिटी हासिल की है। इस पर अधिकतर कंटेंट एडल्ट्स के लिए देखने लायक होता है। इस जमाने में टीनेजर्स फैमिली के साथ टाइम स्पेंड न कर अकेले में वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। इस फेमस ऐप में बोल्ड सीन्स की भरमार है। इस बीच में उल्लू ऐप की सबसे बोल्ड वेब सीरीज पलंग तोड़ (Palangtod Webseries) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे देखकर लोगों की नीदें उड़ गई है।
उल्लू ऐप की Palangtod Webseries
उल्लू ऐप पर प्रसारित पलंग तोड़ वेबसीरीज एक कामुक सीरीज है, जिसे पहली बार साल 2020 में लाया गया था। इस सीरीज के हर एपिसोड में आपको बोल्डनेस की भरमार देखने को मिलेगी। हालांकि, पलंग तोड़ (Palangtod Webseries) नाम की इस वेबसीरीज को परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं, लेकिन इस सीरीज का मजा अपने पार्टनर के साथ देखकर उठा सकते हैं। इस सीरीज के हर एपिसोड पर नजर डालें तो इन्हें आप पूरा देखे बिना नहीं रह पाएंगे। इसलिए आप इस सर्दी में कुछ गर्म देखना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ ये सीरीज देख सकते हैं।
कैसी है Palangtod Webseries
पलंग तोड़ (Palangtod Webseries) वेब सीरीज एक्ट्रेस नूर मालविका और रेखा मोना सरकार ने बेहतरीन एक्टिंग की है। इस सीरीज में न सिर्फ कामुक दृश्यों की भरमार हैं, बल्कि एक बेहतरीन कहानी भी हैं। लेकिन ये सीरीज कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है, क्योंकि इसमें एकतरफा प्यार और विश्वास में धोखा शामिल हैं। यदि आप इन सर्दियों में अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांचक अनुभव करना चाहते हैं, तो इस सर्द भरी रातों में अपने पार्टनर के साथ पलंग तोड़ वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स का लुफ्त उठा सकते हैं।
ऐसे ले सकते हैं Palangtod Webseries का मजा
अगर आप भी पलंग तोड़ (Palangtod Webseries) वेबसीरीज का मजा लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्ले स्टोर पर जाकर उल्लू ऐप इंस्टॉल करना होगा। आप उल्लू की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर इसे देख सकते हैं। अगर आप पहली बार उल्लू ऐप पर जा रहे हैं तो आपको इसके लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी। वहीं पहली बार साइन अप कर रहे हैं, तो आपको ईमेल या फोन नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद पेमेंट का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। अब सर्चबॉक्स में जाकर आप पलंगतोड़ वेबसीरीज के सभी एपिसोड्स देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: साउथ इंडस्ट्री के 3 हीरो जिनकी अल्लू अर्जुन से भी हैं ज्यादा डिमांड, उनकी हर एक फिल्म है सुपरहिट