वेबसीरीज 'आश्रम' की पम्मी पहलवान ने बताया 'प्लान 2021' में आने वाली हैं ये फिल्में

आश्रम वेबसीरीज की पम्मी पहलवान का कैरेक्टर करने वाली अदिति पोहनकर ने बताया है कि वेबसीरीज उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है। अदिति का कहना है कि इम्तियाज अली और प्रकाश झा जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना एक अनुभव रहा।

अदिति का कहना है कि वेबसीरीज She और आश्रम जैसे में मुझे मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला और इसके वजह से काफी चर्चे का विषय रहा है। साथ ही एक्टर के तौर पर मेरी स्किल्स बेहतर हुई है।

वेबसीरीज 'आश्रम' की पम्मी पहलवान ने बताया 'प्लान 2021' में आने वाली हैं ये फिल्में

अदिति का कहना है कि, वह सफलता की भूखी एक्टर हैं और जब कोई ऐसा मुख्य भूमिका वाली स्क्रिप्ट मुझे मिलेगी तो मैं उस पर काम करना पसंद करती हूं। अदिति को आये दो वेबसीरीज She और आश्रम में काफी लोकप्रियता मिला है। जिससे उनके टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है।

अदिति पोहनकर लंबे समय से मराठी और तमिल सिनेमा में एक्टिंग कर रही 2020 में काफी अच्छा गुजरा। अदिति की दो वेबसीरीज की वजह से काफी पहचान मिली है। उनका कहना है कि मुझे किसी भी चीज के लिये कुछ कहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि She वेबसीरीज ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि आश्रम भी सफलता हासिल की है। जिससे मेरी पहचान लोगो के बीच बना।

वेबसीरीज 'आश्रम' की पम्मी पहलवान ने बताया 'प्लान 2021' में आने वाली हैं ये फिल्में

अदिति ने कहा कि मैं मराठी फिल्म में 2014 से डेब्यू की फिर उसके बाद साउथ फिल्मो में काम भी की, लेकिन मुझे लगा कि अब हिंदी फिल्मों में भी काम करना चाहिए। जिसके बाद मैं हिंदी फिल्मों में पम्मी पहलवान के नाम से मुझे पहचान मिली।

अदिति का कहना है कि लोग मुझे जानने लगे, कन्नूर से लेकर लद्दाख तक, रिक्शे वाले भी प्यार से पम्मी बुलाते हैं। अमेरिका से भी लोग मैसेज करते हैं। इन सबका नशा जो है वो कुछ और है।

अदिति ने 2021 की प्लानिंग बताते हुए कही है कि कई फिल्मों में काम के बात चल रहे हैं और उनके पास एक स्पोर्ट्स फ़िल्म, रोमांटिक फिल्म, और वेब शो के नए सीरीज आने वाले हैं.