Panchayat-Hero-Married-His-Girlfriend-Pictures-Went-Viral-On-Social-Media

Panchayat: पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस सीरीज के हर किरदार ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। वहीं पंचायत (Panchayat) में दामाद जी के किरदार से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर आसिफ खान हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं।

आसिफ ने बीते 10 दिसंबर को अपनी लेडी लव जेबा से निकाह किया और उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आसिफ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी दुल्हन के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं।

Panchayat के दामाद जी ने रचाई शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aasif Khan (@aasifkhan_1) 

पंचायत (Panchayat) के दामाद जी यानी आसिफ खान दूल्हा बने क्रीम रंग की शेरवानी पहन रखी थी और सिर पर पगड़ी भी डाली थी, जो उन्हें बेहद आकर्षक बना रही थी। वहीं उनकी दुल्हनिया जेबा पिंक रंग के लहंगे में बला सी खूबसूरत लग रही थीं, और दोनों की जोड़ी देख फैंस भी खुश हो रहे थे। वहीं अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए आसिफ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, कुबूल है। उनकी शादी की तस्वीरों को देख उनके फैंस ने भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।

Panchayat के दामाद जी की शादी सेलेब्स ने दी बधाई

Aasif Khan-Zeba
Aasif Khan-Zeba

पंचायत (Panchayat) के दामाद जी यानी आसिक की शादी के बाद उन्हें अपनी जिंदगी के नए सफर के लिए उनके फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी बधाईयां दी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए कहा, आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं, अफसोस मैं आ नहीं पाई। वहीं एक्टर सुयश राय ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, मुबारक हो भाई। ये सभी शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर न्यूली वेड कपल के लिए आ रही हैं, जो उनके इस खास दिन को और भी खास बना रही हैं।

गुजरात टाइटंस की ये IPL 2025 बेंच प्लेइंग-11 है बेहद खतरनाक, मौका मिलने पर फ्रेंचाइजी को बना देगी चैंपियन

Panchayat के दामाद जी की शादी पर लोगों ने ली चुटकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aasif Khan (@aasifkhan_1) 

पंचायत (Panchayat) के दामाद जी यानी आसिफ खान की शादी पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कई कमेंट्स लिखे। एक यूजर ने लिखा – भैया पन्नी वाली कुर्सी साथ ले जाना मत भूलना अब। वहीं एक और यूजर ने लिखा – बारातियों के डिब्बे में 5 मिठाई थे ना? बता दें कि आसिफ के करियर की शुरुआत स्ट्रगल भरी रही है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि वो होटल में काम करते थे, जिसमें एक दिन करीना कपूर और सैफ अली खान को देखा था।

हालांकि, उस समय उनके पास सेलिब्रिटीज से मिलने का कोई मौका नहीं था और इस वजह से वो बहुत रोए थे। लेकिन आज वो अपनी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर एक फेमस एक्टर बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है ‘पुष्पा 2’ का यह एक्टर, डॉक्टरों ने भी किए हाथ खड़े, इस दिन लेगा अपनी आखिरी सांस