Janhvi Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री (Janhvi Kapoor) फिल्मी दुनिया के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. जान्हवी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं और अब एक सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं. लेकिन कुछ समय पहले एक फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक वाकया शेयर किया था, जो काफी हैरान करने वाली है. चलिए आगे जानते हैं बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी के पिता ने उन्हें क्या सजा दी.
जाह्नवी को पापा ने क्या करते देखा?

(Janhvi Kapoor) ने बताया कि जब वह अपनी मां के खरीदे पुराने घर में रहती थीं, तो वह अपने बॉयफ्रेंड को चुपके से वहां बुला लेती थीं. एक बार उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को दरवाजे की बजाय खिड़की से अंदर आने को कहा, क्योंकि उस समय उनके पिता बोनी कपूर घर पर थे.जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को खिड़की से नीचे कूदवाया तो उन्हें नहीं पता था कि ये सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो रही हैं. इतना ही नहीं जान्हवी कपूर ने ये भी बताया कि उनकी कार उनके कमरे की खिड़की के ठीक नीचे खड़ी रहती थी. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से कहा कि वो कार पर कूद जाए और वहां से निकल जाए.
श्रीदेवी को हमेशा रहता था डर

(Janhvi Kapoor) ने एक बार यह भी बताया था कि जब वो चेन्नई में अपनी मां के घर पर थीं, तो उनके कमरे में अटैच बाथरूम था. उस अटैच बाथरूम में कभी कुंडी नहीं लगी क्योंकि श्रीदेवी को हमेशा डर रहता था कि कहीं जाह्नवी बाथरूम में अपने ब्वॉयफ्रेंड से फोन पर बात न कर लें या अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन न कर लें. यही वजह है कि न तो उनके कमरे में और न ही उनके बाथरूम में कभी कुंडी लगी। हालांकि, अब जाह्नवी के घर का नवीनीकरण हो चुका है और वॉशरूम भी बन चुका है.
कौन हैं जाह्नवी के बॉयफ्रेंड

शिखर पहाड़िया (Janhvi Kapoor) के बचपन के दोस्त हैं और ये दोस्ती अब प्यार में बदल चुकी है. माना जा रहा है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही इस रिश्ते को नाम देंगे. जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी शिखर पहाड़िया से खुश हैं. शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. उनके पिता एक व्यवसायी हैं, जबकि उनकी बुआ प्रणति शिंदे भी महाराष्ट्र से तीन बार विधायक रह चुकी हैं.
Also Read: SRH पर टूटा दुखों का पहाड़! बीच सीजन टीम को छोड़कर स्वदेश लौटेंगे कप्तान पैट कमिन्स?